आरा/चरपोखरी : ग्रामीण चिकित्सक से दिनदहाड़े लूट की घटना ने इलाके में दशहत फैला दिया है. चरपोखरी थाना क्षेत्र के पसउर चरपोखरी के बीच एक ग्रामीण चिकित्सक से बाइक सवार तीन अपराधियों ने हथियार के बल पर दिनदहाड़े पैशन प्रो मोटरसाइकिल, एक हजार रुपये व मोबाइल लूट लिये. लूट की घटना को अंजाम देने के बाद बेखौफ अपराधी आराम से भाग निकले. इस घटना के बाद इलाके में दहशत व्याप्त हो गया है. एक सप्ताह के अंदर हुई दो घटना ने प्रशासन की पोल खोल कर रख दी.
हालांकि मंगलवार को हुई ग्रामीण चिकित्सक से लूट के मामले में पुलिस ने एक आरोपित को अपाची बाइक के साथ गिरफ्तार कर लिया है. उसकी निशानदेही पर अन्य आरोपितों को धर- पकड़ के लिए छापेमारी चल रही है. जानकारी के अनुसार चरपोखरी थाना क्षेत्र के हवेलीपुर निवासी चिकित्सक रवींद्र सिंह डुमरिया गांव से पशु की चिकित्सा कर के लौट रहे थे, तभी अमोरजा गांव के मोड़ के समीप हथियारबंद अपराधियों ने पहले गाड़ी को रोकवाया फिर हथियार का भय दिखा कर रुपये व बाइक लूट लिये.
घटना को अंजाम देने के बाद अपराधी आराम से भाग निकले. घटना की जानकारी मिलते ही चरपोखरी थाना पुलिस मौके पर पहुंच कर पूरे मामले की छानबीन कर रही है. बता दें कि विगत एक सप्ताह के अंदर व्यवसायी व चिकित्सक से हुई घटना से चरपोखरी पुलिस की कलई खोल कर रख दी है. अभी व्यवसायी से लूट का मामला ठंडा भी नहीं हुआ था कि बेखौफ अपराधियों ने दूसरे घटना को अंजाम दे दिया. इस मामले में चिकित्सक के बयान पर अज्ञात अपराधियों के विरुद्ध चरपोखरी थाने में मामला दर्ज कराया गया है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.