आरा : नगर थाना क्षेत्र के जेल रोड स्थित वीर कंप्लेक्स के सामने उस समय अफरातफरी मच गयी जब बुधवार की दोपहर पुलिस की गाड़ी को देखते ही मारुति कार में सवार चार लोग भागने लगे. पुलिस ने मौके पर पहुंच गाड़ी को जब्त कर लिया. साथ ही उसकी तलाशी ली गयी, तो उसमें से कपड़े और एक सादा रजिस्टर बरामद हुआ.
लावारिस स्थिति में मिली मारुति कार जांच में जुटी पुलिस
आरा : नगर थाना क्षेत्र के जेल रोड स्थित वीर कंप्लेक्स के सामने उस समय अफरातफरी मच गयी जब बुधवार की दोपहर पुलिस की गाड़ी को देखते ही मारुति कार में सवार चार लोग भागने लगे. पुलिस ने मौके पर पहुंच गाड़ी को जब्त कर लिया. साथ ही उसकी तलाशी ली गयी, तो उसमें से […]
इस घटना को लेकर जेल रोड में घंटों अफरा-तफरी मची रही. पुलिस को आशंका है कि पुलिस को देख कर भागे लोग संदिग्ध प्रवृत्ति के लोग है. गाड़ी महाराष्ट्र नंबर की है, जिसे जब्त कर थाना लाया गया है. मामले की जांच की जा रही है. गाड़ी के नंबर से पता लगाया जा रहा है कि उक्त गाड़ी किसके नाम से है और उसमें सवार व्यक्ति कौन है. ऐसी चर्चा है कि जिस स्थिति में मारुति कार से लोग पुलिस को देख कर भागे हैं. उससे यह अनुमान लगाया जा रहा है कि बैंक लूटने की योजना तो नहीं थी. हालांकि नगर थानाध्यक्ष जेपी सिंह ने इसे गंभीरता से लेते हुए कई बिंदुओं पर जांच शुरू कर दी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement