23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दो जवानों के शव पहुंचे उनके पैतृक गांव

चीत्कार से गूंज उठा पूरा डिहरी और कौरा गांव आरा : सीतामढ़ी जिले के रूनीसैदपुर में कैदी वाहन और ट्रक की चपेट में हुई भोजपुर के दो सिपाहियों की मौत के बाद उनके शव को लेकर पुलिस बल के जवान रविवार को उनके पैतृक गांव धनगाई के डिहरी तथा जगदीशपुर के कौरा पहुंचे. शव के […]

चीत्कार से गूंज उठा पूरा डिहरी और कौरा गांव

आरा : सीतामढ़ी जिले के रूनीसैदपुर में कैदी वाहन और ट्रक की चपेट में हुई भोजपुर के दो सिपाहियों की मौत के बाद उनके शव को लेकर पुलिस बल के जवान रविवार को उनके पैतृक गांव धनगाई के डिहरी तथा जगदीशपुर के कौरा पहुंचे. शव के साथ सीतामढ़ी के पुलिस जवान भी थे. शव पहुंचते ही गांव में कोहराम मच गया. गांव के लोग अपने लाल के अंतिम दर्शन को लेकर जुटने लगे. परिवार के सदस्य शव देख कर दहाड़ मारकर रोने लगे. जगदीशपुर थाना क्षेत्र के कौरा गांव में जवान कृष्णा सिंह का शव रविवार को पहुंचा. पत्नी कांति देवी शव के साथ लिपट कर रोने लगी. पुत्र और पुत्रियां भी पिता के शव के साथ लिपटकर रोने लगी. बड़े पुत्र रवि शंकर ने पिता को मुखाग्नि दी. जवान का दाह-संस्कार किया गया. इस मौके पर स्थानीय थाना पुलिस ने जवान को अंतिम को अंतिम विदाई दी. वहीं दूसरी तरफ धनगाई थाना क्षेत्र के डिहरी गांव में जवान संजय राय का शव रविवार को पहुंचा.
शव पहुंचते ही पूरे गांव का माहौल गमगीन हो गया. गांव के लोग अपने लाल के अंतिम दर्शन को लेकर दरवाजे पर इकट्ठे को गये. पूरा परिवार शव को देखते ही रोने लगा. पत्नी बेबी देवी का रोते-रोते बुरा हाल था. छोटे-छोटे बच्चे सन्नी व शिवानी पिता के शव के साथ लिपटकर बार-बार एक ही आवाज दे रहे थे, पापा उठिये ना. बच्चों को यह समझ में नहीं आ रहा था कि उनके पिता सदा के लिए गहरी नींद में सो गये हैं. पत्नी बार-बार एक ही रट लगा रही थी कि पैसा क्या करुंगी. मेरा तो सब कुछ लूट गया. इस मौके पर धनगाई थाना पुलिस ने डिहरी गांव पहुंच कर जवान संजय राय को अंतिम विदाई दी. गांव के ही बगीचे में संजय राय का दाह-संस्कार किया गया. पुत्र सन्नी ने मुखाग्नि दी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें