चौकसी . शोभायात्रा में शरारती तत्वों पर रहेगी नजर
Advertisement
सीसीटीवी से होगी निगरानी
चौकसी . शोभायात्रा में शरारती तत्वों पर रहेगी नजर आरा : रामनवमी शोभायात्रा को लेकर एक तरफ जहां पूरा शहर भगवा से पटने लगा है. वहीं दूसरी तरफ शोभायात्रा को शांतिपूर्ण संपन्न कराने को लेकर प्रशासनिक महकमा भी कमर कस कर तैयार है. शोभायात्रा के दौरान शरारती तत्वों पर पुलिस प्रशासन की विशेष नजर रहेगी. […]
आरा : रामनवमी शोभायात्रा को लेकर एक तरफ जहां पूरा शहर भगवा से पटने लगा है. वहीं दूसरी तरफ शोभायात्रा को शांतिपूर्ण संपन्न कराने को लेकर प्रशासनिक महकमा भी कमर कस कर तैयार है. शोभायात्रा के दौरान शरारती तत्वों पर पुलिस प्रशासन की विशेष नजर रहेगी. शोभायात्रा के दौरान हर हरकत पर प्रशासन की नजर रहेगी. सीसीटीवी कैमरे से निगरानी की जायेगी और पूरी शोभायात्रा की रिकॉर्डिंग भी करायी जायेगी. शोभायात्रा को लेकर प्रशासन के द्वारा सुरक्षा के कड़े इंतजाम किये गये हैं. इसको लेकर सोमवार को जिलाधिकारी डॉ वीरेंद्र प्रसाद यादव व पुलिस कप्तान क्षत्रनील सिंह ने दंडाधिकारियों व
पुलिस पदाधिकारियों के साथ मंथन किया. कृषि भवन सभागार में आयोजित बैठक में संबंधित सभी पदाधिकारियों को शोभा यात्रा के दौरान पूरी तरह से सतर्क रहने का निर्देश दिया गया. बैठक में जिलाधिकारी ने जिलावासियों से रामनवमी का त्योहार प्रेम, भाईचारा, सद्भाव एवं शांतिपूर्ण वातावरण में मनाने की अपील की. बैठक में शामिल अधिकारियों को निर्देश देते हुए जिलाधिाकरी ने कहा कि शरारती व
असामाजिक तत्वों पर पूरी सख्ती बरती जाये. शोभायात्रा को शांतिपूर्ण संपन्न कराने में एसडीओ, एसडीपीओ, बीडीओ, सीओ व थानाध्यक्ष की महत्वपूर्ण भूमिका है. उन्होंने कहा कि सभी अधिकारी समन्वय स्थापित कर शरारती तत्वों की गतिविधियों पर नजर रखेंगे और सख्त कार्रवाई करेंगे. बैठक में सभी अनुमंडल पदाधिकारी, सभी अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, इंस्पेक्टर, थानाध्यक्ष व बीडीओ सहित कई अधिकारी मौजूद थे.
संवेदनशील स्थलों पर रखे विशेष नजर : एसपी : बैठक में पुलिस कप्तान क्षत्रनील सिंह ने कहा कि सभी अधिकारी संवेदनशील स्थलों पर विशेष नजर रखेंगे. ड्यूटी पर तैनात होने से पहले अधिकारी जुलूस मार्गों का भली-भांति निरीक्षण कर लें. थानाध्यक्ष पहले से ही गलत तत्वों की पहचान कर उन पर कार्रवाई करें. एसडीओ व एसडीपीओ थानाध्यक्ष के साथ समन्वय स्थापित कर क्षेत्र के महत्वपूर्ण व संवेदनशील स्थानों को चिह्नित कर पुलिस की प्रतिनियुक्ति करे. साथ ही संवेदनशील स्थलों पर फ्लैग मार्च अवश्य करें ताकि गुंडा तत्वों में दहशत पैदा हो सके.
कंट्रोल रूम का भी किया गया है गठन : शोभायात्रा को देखते हुए जिला प्रशासन के द्वारा एक कंट्रोल रूम का भी गठन किया गया है. कंट्रोल रूम का नंबर जिला प्रशासन के द्वारा सार्वजनिक किया गया है, जो 06182-248701 / 248702 है. जुलूस के दौरान किसी भी तरह की समस्या या सूचना होने पर आम लोग यहां शेयर कर सकते है. कंट्रोल रूम के वरीय प्रभार में अपर समाहर्ता सुरेंद्र प्रसाद होंगे.
शोभायात्रा को ले भगवा से पटने लगा शहर : शोभायात्रा की तैयारी रामनवमी शोभायात्रा समिति जुट गयी है. पूरा शहर भगवा से पटने लगा है और रामनाम के नारे गूंजने लगे हैं.
शोभायात्रा समिति के सदस्यों के द्वारा लगातार अलग- अलग जगहों पर बैठक कर अधिक- से- अधिक लोगों को शामिल होने के लिए अपील की जा रही है. समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष संत शिवनाथ दास जी महाराज ने बताया कि इस बार शोभायात्रा ऐतिहासिक होगी. शोभायात्रा में देश के कई कोने से संत हिस्सा लेंगे. उन्होंने बताया कि शोभायात्रा की शुरुआत रामगढ़िया से होगी और रमना मैदान में इसका समापन होगा.
शोभायात्रा का रूट चार्ट : रमगढ़िया,
बड़ी चौक, गोपाली चौक, जेल रोड, शिवगंज, बड़ी मठिया,महादेवा, धर्मन चौक, चित्रटोली रोड, रमना रोड, महावीर टोला, करमन टोला, नवादा, स्टेशन रोड, एसपी कोठी रोड, ब्लॉक रोड, कतीरा, पकड़ी, जज कोठी, रमना मैदान
रामनवमी शोभायात्रा को ले डीएम व पुलिस कप्तान ने किया मंथन
53 जगहों पर दंडाधिकारी होंगे प्रतिनियुक्त
रामनवमी शोभायात्रा के दौरान 53 जगहों पर दंडाधिकारी और पुलिस पदाधिकारी के साथ जवानों की तैनाती की जायेगी. आरा शहर में सात गश्ती दल दंडाधिकारी व पुलिस पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति भी की गयी है. गश्ती दल में शामिल अधिकारी पूरी शोभायात्रा के दौरान शहर में भ्रमण करते रहेंगे. इस कार्य में कोताही बरतने पर कार्रवाई की भी चेतावनी दी गयी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement