ने मुख्यमंत्री का फूंका पुतला
Advertisement
बिजली दर में वृद्धि के खिलाफ मार्च
ने मुख्यमंत्री का फूंका पुतला आरा/पीरो : बिजली दरों में भारी बढ़ोतरी के खिलाफ क्लब रोड से मार्च निकाला गया, जो आरा के विभिन्न मार्गों से होते हुए मार्च आरा रेलवे स्टेशन परिसर पहुंचा, जहां मार्च सभा में तब्दील हो गया. सभा का संचालन आइसा के जिला अध्यक्ष सबीर ने किया. आइसा के विश्वविद्यालय के […]
आरा/पीरो : बिजली दरों में भारी बढ़ोतरी के खिलाफ क्लब रोड से मार्च निकाला गया, जो आरा के विभिन्न मार्गों से होते हुए मार्च आरा रेलवे स्टेशन परिसर पहुंचा, जहां मार्च सभा में तब्दील हो गया. सभा का संचालन आइसा के जिला अध्यक्ष सबीर ने किया. आइसा के विश्वविद्यालय के संयोजक संदीप कुमार ने कहा कि बिहार सरकार द्वारा बिजली की दरों में की गयी औसतन 55 फीसदी और अब तक की सबसे बड़ी वृद्धि है. हम इसका कड़ी आलोचना करते हैं.
इस मौके पर मुख्यमंत्री का पुतला दहन किया गया. माले नेता दिलराज प्रीतम, जनक, लालन यादव, नंदजी, रामदत्त, रामाअनुज, अमित कुमार बंटी, आइसा नेता राजू राम, रंजन कुमार सहित दर्जनों नेता व कार्यकर्ता शामिल थे. वहीं पीरो के लोहिया चौक पर सूबे के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का पुतला दहन किया. इस दौरान संगठन के कार्यकर्ताओं ने सरकार की नीतियों को गरीब विरोधी बताते हुए जम कर नारेबाजी की. नुक्कड़ सभा को संबोधित करते हुए कामता प्रसाद सिंह, मनीर अंसारी, खैराती खान, राजेंद्र यादव, मुन्ना राम आदि ने बिजली दर में बढ़ोत्तरी वापस लेने की मांग करते हुए कहा कि पहले से ही विद्युत विभाग की ओर से भेजे जा रहे गलत बिल से लोग परेशान हैं.
अब बिजली दर में बढ़ोत्तरी होने से लोगों में आक्रोश बढ़ने लगा है. पुतला दहन कार्यक्रम में दर्जनों की संख्या में महिला और पुरुष कार्यकर्ता शामिल थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement