31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सीसीटीवी रखेगा शहर पर नजर

126 जगहों पर लगाये जायेंगे सीसीटीवी कैमरे आरा : शहर में बढ़ रही चोरी-छिनतई की घटनाओं को देखते हुए पुलिस ने चौक-चौराहों पर सीसीटीवी कैमरा लगाने के लिए कवायद शुरू कर दी है. जिले में 126 स्थानों को चिह्नित किया गया है. बता दें कि शहर में इन दिनों बाइक चोरी, छिनतई व झपट्टा मार […]

126 जगहों पर लगाये जायेंगे सीसीटीवी कैमरे

आरा : शहर में बढ़ रही चोरी-छिनतई की घटनाओं को देखते हुए पुलिस ने चौक-चौराहों पर सीसीटीवी कैमरा लगाने के लिए कवायद शुरू कर दी है. जिले में 126 स्थानों को चिह्नित किया गया है. बता दें कि शहर में इन दिनों बाइक चोरी, छिनतई व झपट्टा मार गिरोह के सदस्य सक्रिय हैं. इसको लेकर एसपी क्षत्रनील सिंह ने शहर के चौक-चौराहों पर सीसीटीवी कैमरा लगाने का फरमान जारी किया है.
कहां-कहां लगेंगे कैमरे
शहर के कतीरा, जज कोठी मोड़, गोपाली चौक, गांगी, स्टेशन, शिवगंज मोड़, टाउन थाना मोड़, धरहरा मोड़, शीश महल चौक सहित शहर के कई जगहों पर कैमरे लगाये जायेंगे. घटना को अंजाम देने पर अपराधी की तसवीर शहर के किसी न किसी कैमरे में जरूर कैद हो जायेगी, जिससे पुलिस को अपराधी तक पहुंचने में आसानी होगी. अभी हाल ही में सीसीटीवी कैमरे के माध्यम से ही नवादा थानांतर्गत बाइक चोर पुलिस की गिरफ्त में आये. शहर में आये दिन महिलाओं व बुजुर्गों को झपट्टा मार गिरोह के सदस्य शिकार बना रहे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें