Advertisement
होली गीतों पर लोगों ने लगाये ठुमके
आरा : होली को लेकर जिले सहित पूरा नगर रंगों में सराबोर दिखा. हर जगह परंपरागत ढंग से होली का त्योहार मनाया गया. हर तरफ रंग ही रंग दिखायी दे रहा था. सभी मुहल्लों में टोली बनाकर लोग होली खेल रहे थे तथा एक-दूसरे पर रंग डाल रहे थे. इसको लेकर लोगों के बीच उत्साह […]
आरा : होली को लेकर जिले सहित पूरा नगर रंगों में सराबोर दिखा. हर जगह परंपरागत ढंग से होली का त्योहार मनाया गया. हर तरफ रंग ही रंग दिखायी दे रहा था. सभी मुहल्लों में टोली बनाकर लोग होली खेल रहे थे तथा एक-दूसरे पर रंग डाल रहे थे. इसको लेकर लोगों के बीच उत्साह चरम पर था. बच्चे, बूढ़े, जवान व महिला सभी होली खेलने में मशगूल थे.
सड़कों पर भी होली खेलने वालों की टोलियां दिखायी दे रही थीं. दोपहर 12 बजे तक यह सिलसिला चलता रहा. इसके बाद सभी साफ-सफाई में लग गये तथा पूजा-पाठ का क्रम शुरू हुआ. इसके बाद अबीर-गुलाल लेकर लोग अपने- अपने सगे-संबंधियों व परिचितों के घर जाकर अबीर गुलाल लगाये. इस दौरान भाईचारे का जीवंत स्वरूप देखने को समाज में मिल रहा था. सब एक-दूसरे को गले लगा रहे थे. लोगों के बीच का भेद मिट गया था. वहीं, होली से संबंधित गीत सभी मुहल्लों में बजाये जा रहे थे. विभिन्न जगहों पर होली को लेकर सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन किया गया तथा होली गीतों से माहौल गुलजार रहा. मथुरा में कृष्ण खेले होली, होली खेले रघुवीरा अवध में, बाबू कुंवर सिंह तेगवा बहादुर, बंगला में उड़ेला अबीर, रंग बरसे भिंगे चुनरवाली सहित कई परंपरागत होली गीतों पर लोग झूमते रहे. वहीं, कई सामाजिक संगठनों द्वारा भी होली मिलन समारोह का आयोजन कर होली की बधाई दी गयी. इस दौरान पूरे नगर की दुकानें बंद रहीं.
सड़कों पर केवल होली खेलने वाले ही दिखायी दे रहे थे. जिले की सड़कें वीरान नजर आ रही थीं, गाड़ियों का परिचालन न के बराबर हो रहा था. इस कारण सोमवार को पहुंचे प्रवासी लोगों को अपने घरों तक पहुंचने में काफी कठिनाई हुई. स्टेशन एवं बस स्टैंडों पर काफी भीड़ लगी रही. होली के दिन देर रात तक लोगों का अपने रिश्तेदारों एवं परिचितों के यहां पहुंचने एवं बधाई देने का सिलसिला जारी रहा. होली मनाने में लोग कोई कोर कसर नहीं छोड़ना चाह रहे थे. खुशी के माहौल में होली का त्योहार मनाने का लोगों को अलग ही आनंद आ रहा था. इसको लेकर मंगलवार को भी लोग अपने रिश्तेदारों के यहां जाकर गुलाल-अबीर लगाये तथा शुभकामनाएं दीं. जो लोग होली के दिन अपने जिन रिश्तेदारों के यहां नहीं पहुंच पाये थे, मंगलवार को घर पहुंच होली की बधाई देते दिखे.
मंगलवार को भी काफी कम संख्या में खुलीं दुकानें : होली को लेकर सोमवार को लगभग सभी दुकानें बंद थीं. लोग होली मनाने में इतने थक चुके थे कि मंगलवार को भी सभी दुकानें बंद रहीं. दो बजे के बाद कहीं-कहीं कुछ दुकानें खुलीं, पर सड़क पर लोगों की आवाजाही काफी कम रही. वहीं, काफी कम संख्या में वाहन भी चले.
होली महापर्व कार्यक्रम आयोजित : हिंदू उर्दू साहित्य सम्मेलन संस्थान द्वारा होली महापर्व कार्यक्रम का आयोजन किया गया. अध्यक्षता डॉ मनोज कुमार मनमौजी ने की. मौके पर कवियों एवं शायरों ने अपनी कविताओं एवं शायरी के माध्यम से होली की विशेषताओं का चित्रण किया. वहीं, वक्ताओं ने कहा कि होली दिलों को जोड़ती है तथा आपसी भेदभाव को मिटाती है. मंच संचालन एवं धन्यवाद ज्ञापन रहमत अली रहमत ने किया. मौके पर डॉ अबरार सादिक, जौहर नूरी, एमएम जावेद, मो जहांगीर, रसीक भोजपुरी, डॉ अताउर रहमान, नेजाम अख्तर, एमडी अजहर अली, अतिउर रहमान, वासुदेव नारायण सच्चू, मो फैज आदि उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement