चरपोखरी : शराबबंदी के बावजूद धंधेबाज इसकी खेप सूबे में खपाने का दुस्साहस करने पर तुले हैं. गुरुवार को थाना क्षेत्र के मलौर स्थित लाइन होटल से शराब की बड़ी खेप बरामद की गयी. चरपोखरी पुलिस ने विदेशी शराब के साथ पांच धंधेबाजों को गिरफ्तार किया. पुलिस ने धंधेबाजों के पास से हरियाणा निर्मित 180 एमएल की 126 बोतलें एवं 375 एमएल के 122 बोतल इमपेरियर ब्लू विदेशी शराब बरामद की. इस संबंध में पीरो डीएसपी जेपी राय ने बताया कि आरा सासाराम स्टेट हाइवे पर मलौर स्थित लाइन होटल पर गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर विदेशी शराब के साथ पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया. थानाध्यक्ष कुंअर गुप्ता ने बताया कि गिरफ्तार कारोबारियों से पूछताछ की जा रही है.
BREAKING NEWS
दो पेटी शराब के साथ पांच धंधेबाज गिरफ्तार
चरपोखरी : शराबबंदी के बावजूद धंधेबाज इसकी खेप सूबे में खपाने का दुस्साहस करने पर तुले हैं. गुरुवार को थाना क्षेत्र के मलौर स्थित लाइन होटल से शराब की बड़ी खेप बरामद की गयी. चरपोखरी पुलिस ने विदेशी शराब के साथ पांच धंधेबाजों को गिरफ्तार किया. पुलिस ने धंधेबाजों के पास से हरियाणा निर्मित 180 […]
संदेश में 13 लीटर शराब के साथ एक गिरफ्तार : आरा. संदेश थाना क्षेत्र के संदेश बाजार में हुई छापेमारी के दौरान 13 लीटर शराब के साथ एक धंधेबाज को गिरफ्तार किया गया. पकड़ा गया आरोपित धर्मेंद्र चौधरी बताया जाता है, जो संदेश बाजार का निवासी है. थानाध्यक्ष अरविंद सिंह ने बताया कि काफी दिनों से चोरी-चुपके शराब बेचने की सूचना मिल रही थी. गुरुवार को छापेमारी के दौरान उसके घर से 13 लीटर शराब बरामद की गयी. मामला दर्ज करते हुए गुरुवार को उसे जेल भेज दिया गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement