खुलासा. गिरोह में छठी कक्षा में पढ़नेवाला छात्र भी है शामिल, पुलिस ने बाइक चोर गिरोह का किया भंडाफोड़
Advertisement
गिरोह का सरगना निकला मैट्रिक का छात्र
खुलासा. गिरोह में छठी कक्षा में पढ़नेवाला छात्र भी है शामिल, पुलिस ने बाइक चोर गिरोह का किया भंडाफोड़ चार छात्रों को चोरी की पांच बाइकों के साथ पुलिस ने दबोचा आरा : बाइक चोर गिरोह के एक सरगना समेत चार सदस्यों को पुलिस ने दबोच लिया. बाइक चोरी की वारदात को अंजाम देने में […]
चार छात्रों को चोरी की पांच बाइकों के साथ पुलिस ने दबोचा
आरा : बाइक चोर गिरोह के एक सरगना समेत चार सदस्यों को पुलिस ने दबोच लिया. बाइक चोरी की वारदात को अंजाम देने में गिरफ्तार किये गये चारों सदस्य नाबालिग है. बाइक चोर गिरोह का सरगना मैट्रिक में पढ़नेवाला छात्र निकला. इतना ही नहीं बाइक चोरी की घटनाओं को अंजाम देने में पकड़े गये सदस्यों में एक छठी कक्षा में पढ़नेवाला छात्र भी शामिल है. नवादा थाने की पुलिस ने बाइक चोर गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए इसका खुलासा रविवार को किया. गिरफ्तार किये गये गिरोह के चार सदस्यों के पास से पुलिस ने पांच की संख्या में चोरी की बाइक भी बरामद की है. साथ ही दो मोबाइल भी जब्त किये गये हैं.
इस संबंध में पुलिस कप्तान क्षत्रनील सिंह ने बताया कि टाउन स्कूल में पढ़नेवाला नवादा निवासी, दूसरा हरि जी के हाता में रहनेवाला हरखेन कुमार जैन ज्ञानस्थली में पढ़नेवाला नौवीं का छात्र, तीसरा बड़का गांव टेन प्लस टू स्कूल में 10वीं का छात्र वरसी गांव का निवासी और चौथा हरखेन कुमार जैन ज्ञानस्थली में छठी कक्षा में पढ़नेवाला न्यू करमन टोला निवासी शामिल है. छठी कक्षा का छात्र गिरोह में लाइनर का काम करता था. बाइक चोरी की घटना को अंजाम देने के बाद गिरोह के सदस्य उसका नंबर प्लेट बदल देते थे और इसके बाद उससे घूमते भी थे. नवादा थाने में मामले का खुलासा करने के दौरान एएसपी अभियान मो साजिद, नवादा थानाध्यक्ष नेयाज अहमद, दारोगा सुनील कुमार, दारोगा आनंद राय, दारोगा नंद किशोर सिंह सहित कई पुलिसकर्मी थे.
चार नामजद व पांच अज्ञात की खोज में जुटी पुलिस : पुलिस ने पकड़े गये बाइक चोर गिरोह के सदस्यों से पूछताछ के बाद इस मामले में चार नामजद और लगभग पांच अज्ञात के खिलाफ भी अलग से मामला दर्ज किया है. हालांकि अभी पुलिस द्वारा नामों का खुलासा नहीं किया जा रहा है. बाइक चोर गिरोह के सदस्यों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी भी शुरू कर दी गयी है. पुलिस कप्तान छत्रनील सिंह ने इसके लिए एक टीम का भी गठन किया है. टीम अन्य आरोपितों को दबोचने के लिए हर तरफ से प्रयास कर रही है.
श्री टोला का रहनेवाला मुख्य सरगना की तलाश : पकड़े गये चार नाबालिग बाइक चोरों की निशानदेही पर पुलिस श्री टोला के रहनेवाले गिरोह के मुख्य सरगना की तलाश में जुट गयी है. पकड़े गये बाइक चोरों ने पुलिस को मुख्य सरगना का नाम बताया है, जिसके नेतृत्व में गिरोह को संचालित किया जाता था. पुलिस सूत्रों के अनुसार गिरोह का मुख्य सरगना भी नाबालिग है.
सीसीटीवी फुटेज से बाइक चोरों तक पहुंची पुलिस : सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस नाबालिग बाइक चोरों तक पहुंच गयी. शहर में गत कुछ सप्ताह से बाइक चोरी की घटनाओं से परेशान पुलिस ने कई सीसीटीवी फुटेज को खंगाला, जिसमें से दो छात्रों की पहचान हुई. पहले पुलिस ने दो को पकड़ा और इसके बाद उनकी निशानदेही पर दो और सदस्य को गिरफ्तार कर लिया गया.
पहले करते थे रेकी, फिर उड़ा लेते थे बाइक : पुलिस के हत्थे चढ़े चारों नाबालिग सदस्यों ने बताया कि चोरी की घटना को अंजाम देने के पहले वे शहर में घूमते थे और प्लान बनाते थे कि अगले दिन कैसे और कहां से गाड़ी को चुराना है. इसके लिए वे पहले रेकी करते थे. उसके बाद घटना को अंजाम देते थे.
15 दिनों में आधा दर्जन बाइकों की हुई चोरी : बाइक चोर गिरोह के आतंक का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि गत 15 दिनों में आधा दर्जन बाइक गायब कर दिये गये थे. तीन दिन पहले सदर अस्पताल से एक स्वास्थ्यकर्मी अशोक कुमार निराला की बाइक गायब कर दी गयी थी. दो दिन पहले महावीर टोला से कड़ारी के पंचायत समिति सदस्य प्रियरंजन शर्मा की बाइक उचक्कों ने गायब कर दिया था. इसके पहले नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत जेल रोड स्थित वीर कॉम्प्लेक्स के सामने से धीरज सिन्हा की बाइक गायब हुई थी. इसके बाद सिविल कोर्ट के बाहर खड़ी जगदीशपुर के हीरालाल की और सामाजिक कार्यकर्ता अशोक तिवारी की बाइक करमन टोला सत्यनारायण भवन के सामने से गायब हो गयी थी. 15 दिनों में आधा दर्जन बाइक गायब कर बाइक चोर गिरोह ने पुलिस की नींद उड़ा दी थी. बाइक चोरी की घटनाओं से परेशान पुलिस ने इसके बाद कमर कस ली और सीसीटीवी फुटेज खंगालना शुरू कर दिया. इसके बाद चोरों की पहचान कर गिरफ्तारी हुई.
पुलिस की चल रही थी पीसी, उचक्के उड़ा ले गये बाइक : बाइक चोर गिरोह के चार सदस्यों को गिरफ्तार करने के बाद नवादा थाने में पुलिस की पीसी चल रही थी और इधर उचक्के फिर से एक बाइक उड़ा ले गये. सदर अस्पताल में बाइक चोरी की वारदात को उचक्कों ने अंजाम दिया. इसकी सूचना मिलने पर पुलिस भी जांच- पड़ताल के लिए सदर अस्पताल पहुंची लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ. बताया जा रहा है कि केजी रोड निवासी शिक्षक बनारसी प्रसाद आजाद के पुत्र राजेश कुमार सदर अस्पताल में भरती किसी मरीज से मिलने गये हुए थे. मरीज से मिल कर वापस लौटे तो देखा कि उनकी होंडा साइन गाड़ी गायब है. इधर- उधर काफी खोजबीन की लेकिन बाइक नहीं मिली. इसके बाद उन्होंने पुलिस को सूचना दी.
ऐश-आराम और मौज-मस्ती के लिए करते थे चोरी
ऐश आराम और मौज- मस्ती के लिए नाबालिग चोर बाइक चोर गिरोह में शामिल हो गये. महंगे मोबाइल और ब्रांडेड कपड़ों की चाहत में नाबालिग स्कूल से जेल पहुंच गये. पकड़े गये चारों सदस्यों ने पुलिस को बताया कि घर से पैसे कम मिलते थे, जिससे पॉकेट खर्च नहीं हो पाता था. ऐश और आराम के लिए चोरी की घटना को अंजाम देते थे. महज चंद रुपयों के लिए ये नाबालिग बाइक चोर गिरोह में शामिल हो गये. पकड़े गये आरोपितों ने पुलिस को बताया कि गाड़ी चुराने के बाद वे लोग दूसरे गिरोह को हैंडओवर कर देते थे, जिसके एवज में उन्हें पैसा दिया जाता था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement