31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

फौजी पति समेत 13 पर प्राथमिकी

शुक्रवार को हुई थी महिला की हत्या हत्यारों की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी तेज आरा : भोजपुर जिले के चांदी थाना क्षेत्र के जोकटा गांव में शुक्रवार को हुई विवाहिता की हत्या के मामले में शनिवार को मृतका के भाई के बयान पर फौजी पति समेत 13 लोगों पर नामजद प्राथमिकी दर्ज की गयी है. […]

शुक्रवार को हुई थी महिला की हत्या

हत्यारों की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी तेज
आरा : भोजपुर जिले के चांदी थाना क्षेत्र के जोकटा गांव में शुक्रवार को हुई विवाहिता की हत्या के मामले में शनिवार को मृतका के भाई के बयान पर फौजी पति समेत 13 लोगों पर नामजद प्राथमिकी दर्ज की गयी है. प्राथमिकी दर्ज करने के बाद पुलिस ने आरोपितों के धर- पकड़ को लेकर छापेमारी तेज कर दी है़
बता दें कि चांदी थाना क्षेत्र के जोकटा गांव में गुरुवार की रात एक विवाहिता रीता देवी की धारदार हथियार से गरदन काट कर पांच की संख्या में अपराधियों ने मौत के घाट उतार दिया था. इस घटना को लेकर आक्रोशित परिजन पोस्टमार्टम कराने के बाद शव को लेकर पटना चले गये थे. पटना जाकर पूरे मामले की जानकारी पुलिस के वरीय पदाधिकारियों को दिये थे. इसके बाद शव लेकर मायकेवाले चांदी थाना चले आये, जहां मृतका के भाई निर्भय कुमार के बयान पर 13 लोगों के विरुद्ध नामजद प्राथमिकी दर्ज की गयी. इसके बाद शव का दाह-संस्कार किया गया.
मृतका के शव को लेकर पटना पहुंचे मायकेवालों ने सूबे के वरीय पुलिस पदाधिकारी के आश्वासन पर शव लेकर चांदी पहुंचे, जहां प्राथमिकी दर्ज की गयी. दर्ज प्राथमिकी में मृतका के भाई निर्भय कुमार ने फौजी पति सरोज सिंह, उसके पिता रणधीर सिंह, मां बुचनी देवी, बहन सुमन कुमारी तथा उदवंतनगर थाना क्षेत्र के डेम्हा गांव निवासी जितेंद्र सिंह, सुरेंद्र सिंह, काजल कुमारी समेत 13 लोगों के विरुद्ध नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी.
आरोपितों का सीडीआर खंगालने में जुटी पुलिस : प्राथमिकी दर्ज करने के बाद पुलिस हत्यारों की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी तेज कर दी है. थानाध्यक्ष द्वारा आरोपितों का सीडीआर निकालने के लिए आवेदन भी दिया गया है. इस संबंध में चांदी थानाध्यक्ष धनंजय कुमार ने बताया कि हत्यारों की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी चल रही है, साथ ही फौजी सरोज सिंह के टावर लोकेशन की जांच की जा रही है. बहुत जल्द हत्यारें सलाखों के पीछे होंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें