अगिआंव : प्रखंड के नारायणपुर थाना क्षेत्र के बनौली गांव में रास्ता निकालने के विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच तनाव उत्पन्न हो गया. गांव के कमलेश राय, संजय राय एवं मिथिलेश राय द्वारा रास्ता बनाने का प्रयास किया जा रहा था. इसे लेकर मुंशी मुसहर ने आपत्ति जतायी और कहा कि यह मेरी जमीन है. इधर से रास्ता नहीं निकलेगा.
Advertisement
रास्ते को लेकर भूमि विवाद में तीन लोगों पर प्राथमिकी
अगिआंव : प्रखंड के नारायणपुर थाना क्षेत्र के बनौली गांव में रास्ता निकालने के विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच तनाव उत्पन्न हो गया. गांव के कमलेश राय, संजय राय एवं मिथिलेश राय द्वारा रास्ता बनाने का प्रयास किया जा रहा था. इसे लेकर मुंशी मुसहर ने आपत्ति जतायी और कहा कि यह मेरी […]
इसको लेकर दोनों पक्षों के बीच काफी हो- हल्ला मच गया. वहीं माले से जुड़े नवजवान सभा के अध्यक्ष मनोज मंजिल एवं उपेंद्र भरती के नेतृत्व में माले कार्यकर्ताओं ने मुंशी मुसहर के पक्ष से रास्ता निकालने का विरोध करना शुरू किया. इस दौरान दोनों पक्षों से हो रहे हंगामे के कारण गांव में काफी तनाव व्याप्त हो गया.
तनाव को देखते हुए सूचना थानाप्रभारी को दी गयी. इसके बाद अंचलाधिकारी अमित कुमार और नारायणपुर थानाध्यक्ष श्याम नारायण दास दल-बल के साथ बनौली गांव पहुंचे और लोगों को समझाने का प्रयास किया गया. काफी समझाने के बाद मामला शांत हुआ. थानाध्यक्ष ने बताया कि संजय राय, कमलेश राय एवं मिथिलेश राय द्वारा मुंशी मुसहर की जमीन से रास्ता बनाया जा रहा था. इसे लेकर मुंशी मुसहर द्वारा तीनों भाइयों पर प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement