बूढ़ी माई के पास से किया गया गिरफ्तार
औरंगाबाद के मझियांव के हैं रहनेवाले
तिलौथू : तिलौथू पुलिस ने मंगलवार को थाना क्षेत्र के बूढ़ी माई के निकट से महिला समेत तीन लोगों को गुप्त सूचना के आधार पर गिरफ्तार कर लिया, जो टीपीसी संगठन से प्रभावित होकर उसकी सदस्यता ग्रहण करने के उद्देश्य से एरिया कमांडर अनिल कुशवाहा से बात कर रहे थे. मामले की भनक लगते ही स्थानीय पुलिस तुरंत हरकत में आयी व एसटीएफ सीआरपीएफ की टीम गठित कर तीनों को गिरफ्तार कर लिया. इस संदर्भ में एसडीपीओ अनवर जावेद अंसारी ने बताया कि पकड़े जानेवालों में ललिता देवी (32), राधेश्याम पासवान व संजय सिंह हैं, जो लगातार कैडर बनने का प्रयास कर रहे थे.
अप्रत्यक्ष रूप से कैडर बनने के प्रयास के आरोप में इन्हें जेल भेजा गया है. उन्होंने बताया कि आरोपित औरंगाबाद जिले के बड़ेम थाने के मझियांव गांव के निवासी हैं. पूछताछ में पता चला कि उक्त आरोपितों को उनके निवास स्थान के समीप रहने वाली एक महिला गुड़िया देवी से एरिया कमांडर अनिल कुशवाहा का नंबर मिला था. आरोपितों ने कबूल किया कि वे गरीबी के कारण पैसे के प्रलोभन में कैडर बनने की इच्छा से एरिया कमांडर से मिलने आये थे. एसडीपीओ ने बताया कि गिरफ्तारी के लिए बनायी गयी टीम में तिलौथू थानाध्यक्ष विश्वजीत व सीआरपीएफ के इंस्पेक्टर रवि रंजन कुमार शामिल थे.