27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हत्या की आशंका पर कुआं-कुआं भटकी पुलिस

पिता ने बेटी की हत्या की जतायी आशंका, मामला बघैला थाना क्षेत्र के कारन गांव का ससुराल के लोग फरार, विवाहिता की बरामदगी के लिए पुलिस कर रही छापेमारी राजपुर : बघैला थाने की पुलिस एक विवाहिता की हत्या की आशंका पर शुक्रवार को क्षेत्र के तालाबों, कुओं व नदियों में शव की तलाश करती […]

पिता ने बेटी की हत्या की जतायी आशंका, मामला बघैला थाना क्षेत्र के कारन गांव का

ससुराल के लोग फरार, विवाहिता की बरामदगी के लिए पुलिस कर रही छापेमारी

राजपुर : बघैला थाने की पुलिस एक विवाहिता की हत्या की आशंका पर शुक्रवार को क्षेत्र के तालाबों, कुओं व नदियों में शव की तलाश करती रही. देर शाम तक शव नहीं मिला था. इधर, ससुराल पक्ष के लोग घर से फरार हैं. जानकारी के अनुसार, बघैला थाना क्षेत्र के कारन निवासी शिवशंकर प्रजापति की बहू चंद्रवती देवी की हत्या की जानकारी पलामू जिले के कजरट निवासी उसके चंद्रावती के पिता सीतलेश प्रजापति ने थाने में सूचना दी है.

पिता की सूचना पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने करीब पांच किलोमीटर क्षेत्र में अाने वाले सभी कुआें, तालाबों व नदियों की खाक छान डाली. खबर लिखे जाने तक शव की बरामदगी नहीं हुई थी. इस संदर्भ में थानाध्यक्ष रंजीत कुमार ने बताया कि कारन गांव में शिवशंकर प्रजापति के घर पर दबिश दी गयी, लेकिन घर में ताला बंद है. घर के लोग फरार हैं. इससे विवाहिता के साथ कुछ अप्रिय घटित होने की आशंका काे बल मिलता है.

विवाहिता के पिता की शिकायत पर क्षेत्र के कुआं, तालाब व नदी की जांच कर ली गयी है. शव या सुसरालवालों के मिलने पर ही मामले का खुलासा हो सकता है.

गौरतलब है कि चंद्रावती देवी की शादी करीब छह वर्ष पहले कारन गांव के चंदन प्रजापति के साथ हुई थी. गुरुवार को चंद्रावती के पिता को किसी ने मोबाइल से उसकी हत्या हत्या कर शव को कुएं में फेंकने की सूचना दी. आनन-फानन में पिता कारन गांव पहुंचे, जहां बेटी के ससुराल में तालाबंद देख उनकी आशंका को बल मिला और उन्होंने पुलिस को सूचना दी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें