जिला पर्षद की बैठक में डीडीसी के विरुद्ध निंदा प्रस्ताव पारित
Advertisement
डीडीसी के खिलाफ जिप सदस्यों ने खोला मोरचा
जिला पर्षद की बैठक में डीडीसी के विरुद्ध निंदा प्रस्ताव पारित आरा : डीडीसी इनायत खान के खिलाफ जिला पर्षद सदस्यों ने मोरचा खोल दिया है. जिप सदस्य डीडीसी के विरोध में उतर गये हैं. इतना ही नहीं, जिप सदस्यों ने बैठक कर डीडीसी के खिलाफ निंदा प्रस्ताव पारित कर दिया. विद्या भवन स्थित जिला […]
आरा : डीडीसी इनायत खान के खिलाफ जिला पर्षद सदस्यों ने मोरचा खोल दिया है. जिप सदस्य डीडीसी के विरोध में उतर गये हैं. इतना ही नहीं, जिप सदस्यों ने बैठक कर डीडीसी के खिलाफ निंदा प्रस्ताव पारित कर दिया. विद्या भवन स्थित जिला पर्षद कार्यालय में जिप अध्यक्ष आरती देवी की अध्यक्षता में सदस्यों की बैठक हुई, जिसमें जिला पर्षद की कार्रवाई को लेकर डीडीसी द्वारा नकारात्मक रूख अपनाये जाने पर सदस्यों ने नाराजगी जाहिर की.
आरोप लगाया गया कि तीन माह पर जिला पर्षद की बैठक करने का नियम है, लेकिन डीडीसी विगत तीन बैठकों से अनुपस्थित रह रही हैं. ऐसे में विकास कार्य बाधित हो रहा है. इसको लेकर जिला पार्षदों ने आक्रोश व्यक्त किया तथा कहा कि डीडीसी अपने दायित्व का निर्वहन नहीं कर रही हैं. एक संवैधानिक संस्था की अवहेलना करना उनके लिए शोभा नहीं देता. बैठक में डीडीसी के खिलाफ आगे की कार्रवाई करने का भी सदस्यों ने निर्णय लिया है. बैठक में जिप उपाध्यक्ष फुलवंती देवी, जिप सदस्य धनंजय यादव सहित कई सदस्य शामिल थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement