Advertisement
समस्या को किया ट्विट तो एक्शन में आये ”प्रभु”
रेलमंत्री के निदेश पर डीआरएम ने दिया जांच का आदेश परेशान युवक ने समस्या को लेकर रेलमंत्री को किया था ट्विट आरा : टिकट के लिए रेलवे परिसर में हंगामे की खबर पर रेल मंत्री सुरेश प्रभु एक्शन में आ गये.प्रभात खबर में छपी खबर को गंभीरता से लेते हुए रेल मंत्रालय ने जांच की […]
रेलमंत्री के निदेश पर डीआरएम ने दिया जांच का आदेश
परेशान युवक ने समस्या को लेकर रेलमंत्री को किया था ट्विट
आरा : टिकट के लिए रेलवे परिसर में हंगामे की खबर पर रेल मंत्री सुरेश प्रभु एक्शन में आ गये.प्रभात खबर में छपी खबर को गंभीरता से लेते हुए रेल मंत्रालय ने जांच की कार्रवाई शुरू कर दी है. डीआरएम दानापुर ने मामले की जांच का आदेश दिया है. इसके बाद आरा में रेल महकमे में खलबली मच गयी है. बता दें कि गुरुवार को आरक्षित टिकट देने सेरिजर्वेशन काउंटर के कर्मी द्वारा आनाकानी करने पर हंगामा मच गया था. हंगामे की खबर को प्रभात खबर ने प्रमुखता से प्रकाशित किया.
इसके बाद जिस युवक से जुड़ा मामला था, उसने खबर के साथ अपनी समस्या को रेल मंत्री को ट्विट कर दिया. रेलमंत्री सुरेश प्रभु ने तुरंत मामले को गंभीरता से लेते हुए दानापुर डीआरएम को ट्विट से अवगत कराया. इसके बाद डीआरएम आरके झा ने संबंधित युवक से मामले की जानकारी ली और इसके बाद युवक को बताया गया कि इस मामले में जांच की जा रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement