आरा : कोइलवर में आयोजित अपराध गोष्ठी में सदर एसडीपीओ संजय कुमार ने क्षेत्र में बढ़ रही बाइक चोरी की घटनाओं पर नाराजगी जाहिर की. उन्होंने सदर अनुमंडल के थानेदारों को स्पष्ट निर्देश देते हुए कहा कि हर हाल में क्राइम कंट्रोल होना चाहिए. बाइक चोरी क्षेत्र में यदि नहीं रुकी, तो थानेदारों पर कार्रवाई निश्चित है. इस दौरान कई थानेदारों की क्लास भी लगी. केसों के डिस्पोजल, वारंटियों को गिरफ्तार करने, आइजी द्वारा जारी निर्देशों का पालन करने सहित कई बिंदुओं पर चर्चा की गयी.
सदर एसडीपीओ संजय कुमार ने दो थानेदारों को शराब मामले में कोताही नहीं बरतने की चेतावनी देते हुए कहा कि हर हाल में शराब कारोबार से जुड़े कारोबारियों को पकड़ कर जेल की सलाखों के पीछे डालें. अपराध गोष्ठी में कोइलवर थानाध्यक्ष संजय कुमार, गड़हनी थानाध्यक्ष सुनील कुमार, सिन्हा ओपी थानाध्यक्ष धनंजय कुमार, ख्वासपुर थानाध्यक्ष सचिन देव, संदेश थानाध्यक्ष अरविंद कुमार सहित सभी थानाध्यक्ष उपस्थित थे.