टायर जला कर लोगों ने की आगजनी, वाहनों की लग गयी थी लंबी कतार
Advertisement
जाम की सड़क आक्रोश . लचर विद्युत व्यवस्था को ले सड़क पर उतरे लोग
टायर जला कर लोगों ने की आगजनी, वाहनों की लग गयी थी लंबी कतार रेपुरा और चिल्हौस के ग्रामीणों ने जताया विरोध आरा/संदेश. लचर विद्युत व्यवस्था को लेकर शनिवार को संदेश प्रखंड में रेपुरा व चिल्हौस ग्रामीणों का गुस्सा फूट पड़ा. व्यवस्था से नाराज दो गांवों के लोग सड़क पर उतर गये. सैकड़ों की संख्या […]
रेपुरा और चिल्हौस के ग्रामीणों ने जताया विरोध
आरा/संदेश. लचर विद्युत व्यवस्था को लेकर शनिवार को संदेश प्रखंड में रेपुरा व चिल्हौस ग्रामीणों का गुस्सा फूट पड़ा. व्यवस्था से नाराज दो गांवों के लोग सड़क पर उतर गये. सैकड़ों की संख्या में ग्रामीणों ने संदेश- सकड्डी पथ को जाम कर हंगामा मचाया. चार घंटे तक लोगों ने सड़क को जाम रखा. टायर जला कर ग्रामीणों ने सड़क पर आगजनी भी की. सड़क जाम की वजह से संदेश- सकड्डी स्टेट हाइवे पर वाहनों की लंबी कतार लग गयी थी. आलम यह हो गया था कि चाह कर भी जाम में फंसे वाहन रास्ता नहीं बदल पा रहे थे. जाम की सूचना पर पहुंचे पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों को भी ग्रामीणों को समझाने में काफी मशक्कत का सामना करना पड़ा. अधिकारियों द्वारा आश्वासन दिये जाने के बाद लोग माने और तब जाकर सड़क जाम हटा.
सड़क जाम कर रहे ग्रामीणों का आरोप था कि बिजली कंपनी के अधिकारी मनमानी कर रहे है. ग्रामीणों की समस्या पर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है और कनेक्शन देने में भी आनाकानी की जा रही है. प्रदर्शनकारियों ने कहा कि जब तब बिजली की आपूर्ति बहाल नहीं की जायेगी और विभागीय कर्मचारियों की मनमानी नहीं रुकेगी तब तक विरोध जारी रहेगा. ग्रामीणों ने जेइ पर दुर्व्यवहार करने और कनेक्शन देने में आनाकानी करने का भी आरोप लगाया. विरोध कर रहे ग्रामीणों में अभिषेक कुमार, चंदन कुमार, राहुल कुमार, राजीव सिंह, राजेश पंडित, शिवम कुमार, अनिल पांडेय, अखिलेश कुमार, गौतम कुमार सहित कई ग्रामीण थे.
कई बार गुहार लगाने पर भी नहीं मिली निजात, तो उतर गये सड़क पर : ग्रामीणों का आरोप था कि बिजली की किल्लत के बारे में विभागीय अधिकारियों को कई बार बताया गया लेकिन समस्या का हल नहीं किया गया. अधिकारियों की ओर से कोई पहल नहीं किये जाने से बाध्य होकर ग्रामीणों ने आंदोलन का रुख अख्तियार कर लिया और सड़क पर उतर गये. ग्रामीणों ने एलान किया है कि अगर इस बार भी व्यवस्था में सुधार नहीं होगी, तो अनिश्चितकालीन सड़क जाम किया जायेगा.
बिजली कंपनी के एसडीओ ने दिया आश्वासन, तब हटा जाम : बिजली कंपनी के एसडीओ राघवेंद्र प्रसाद सिंह के आश्वासन पर जाम हटा. ग्रामीणों ने सात सूत्री मांगों को कंपनी के एसडीओ के समक्ष रखा. ग्रामीणों की अपनी मांग पर अविलंब हर संभव उचित कार्रवाई करने का आश्वासन दिया.
ग्रामीणों द्वारा अनियमित विद्युत आपूर्ति, कृषि संबंधित कनेक्शन लेने के बावजूद व्यवस्था नहीं, कनेक्शन काटने की धमकी देना सहित कई अन्य मांगें शामिल हैं. जाम स्थल पर सएसडीओ राघवेंद्र प्रताप सिंह, सीओ बच्चा प्रसाद चौधरी, बीडीओ विनय मोहन व थानाध्यक्ष अरविंद कुमार दलबल के साथ पहुंचे थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement