ठंड का कहर . मौसम के बदलने से एक बार फिर बढ़ी ठंड
Advertisement
सर्दी से अस्पताल में बढ़े मरीज
ठंड का कहर . मौसम के बदलने से एक बार फिर बढ़ी ठंड गरम कपड़ों को लोग लगे थे समेटने आरा : मौसम के यू टर्न लेने के कारण एक बार फिर से बढ़ गयी है. इससे लोगों की मुश्किलें भी बढ़ गयी हैं. अचानक मौसम के परिवर्तन के कारण गत दो दिनों से लोगों […]
गरम कपड़ों को लोग लगे थे समेटने
आरा : मौसम के यू टर्न लेने के कारण एक बार फिर से बढ़ गयी है. इससे लोगों की मुश्किलें भी बढ़ गयी हैं. अचानक मौसम के परिवर्तन के कारण गत दो दिनों से लोगों को सूर्य दर्शन के लिए भी तरसना पड़ रहा है. पारा गिरने और आसमान में बादल छाये रहने से लोगों को काफी ठंड का एहसास हो रहा है. शाम ढलने के बाद तो ठंड का कहर और भी तेज हो जा रहा है. मौसम के बदले मिजाज के कारण लोगों की दिनचर्या में बदलाव हो गया है. शीतलहर से शहर से लेकर गांव तक लोग कांप रहे हैं. चार-पांच दिनों से चल रही पछुआ हवा ने ठंड इस कदर बढ़ा दी है कि अब फिर से अलावा का सहारा लोगों को लेना पड़ रहा है. सबसे ज्यादा परेशानी गरीब परिवारों को हो रही है.
गरम कपड़ों की दुकानों पर भी बढ़ गयी है भीड़ : ठंड बढ़ने के कारण फिर गरम कपड़ों की दुकानों पर भीड़ लगने लगी है. दुकानदार बदले मौसम का फायदा उठाकर चांदी काट रहे हैं. यूं तो ऊन के साथ ही शाल, स्वेटर, मोफलर व कोट, कंबल की खरीदारी लोगों ने पहले ही कर ली थी, लेकिन अचानक दुबारा ठंड बढ़ने से ऊनी वस्त्र की मांग फिर बढ़ गयी है.
आंकड़ों में सदर अस्पताल में मरीजों की स्थिति
दिनांक मरीजों की संख्या
1 फरवरी 622
31 जनवरी 672
30 जनवरी 632
29 जनवरी 637
ठंड से बचने के उपाय
ऊनी कपड़ों का करें इस्तेमाल
कमरे का तापमान समान रखें
गुनगुने पानी का इस्तेमाल करें
गरम भोजन का प्रयोग करें
मरीजों की क्या-क्या हैं शिकायतें : निमोनिया, बुखार, एलर्जी, सर्दी, खांसी, उलटी, सिर दर्द
इन रोगों के मरीज रहें सतर्क : हृदय रोग, ब्लड प्रेशर, दमा, जोड़ों में दर्द के मरीज विशेष सावधानी बरतें.
कोई समस्या होने पर चिकित्सक से परामर्श लें
अस्पताल में ठंड के कारण मरीजों की संख्या में वृद्धि हुई है. इसमें बच्चों व बुजुर्गों की संख्या ज्यादा है. बच्चों को बुखार और डायरिया की शिकायतें आ रही है. खान-पान के साथ आवश्यक दवाओं पर भी ध्यान देना होगा. कोई समस्या होने पर सीधे चिकित्सक से परामर्श लें.
डॉ सतीश कुमार सिन्हा, अस्पताल उपाधीक्षक
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement