आरा : मोटरसाइकिल चोरी करने वाले गिरोह का नगर थाना पुलिस ने भंडाफोड़ किया है. बीती रात एक घर से मोटरसाइकिल चोरी करने के मामले में पकडा गया अभिषेक कुमार उर्फ विक्की से पूछताछ के बाद पुलिस ने मौलाबाग से आनंद नगर मुहल्ले से चोरी गयी मोटरसाइकिल बरामद कर ली. टाउन थाना में पकड़े गये अभिषेक के अलावे मौलाबाग के विशाल एवं शिवम को भी नामजद अभियुक्त बनाया गया है, जो फरार है.
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार बीती रात न्यू एरिया बाबू बाजार स्थित चित्रगुप्त मंदिर की गली से मोटरसाइकिल चुराने के दौरान पब्लिक ने संदेश थाना क्षेत्र के फुलाड़ी गांव के एक युवक अभिषेक को धर दबोचा और पुलिस को सौंप दिया. पूछताछ के दौरान अभिषेक उर्फ विक्की पुलिस के सामने कई राज उगले. उसने बताया कि दो दिनों पहले आनंद नगर मुहल्ले में कैरियर प्वांइट के समीप से सुरेंद्र सिंह की मोटरसाइकिल चुरायी थी, जो कि मौलाबाग के विशाव व शिवम के पास है.