31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शराब तस्करी का गढ़ बन गया है बड़हरा का इलाका

आरा : शराब की तस्करी का खेल तो वैसे जिले भर में खूब चल रहा है, लेकिन बड़हरा का इलाका शराब की तस्करी का गढ़ बन गया है. उधर, गंगा पार से यूपी से शराब लायी जा रही है, तो इधर अब झारखंड से भी शराब की तस्करी बड़हरा के इलाके में की जा रही […]

आरा : शराब की तस्करी का खेल तो वैसे जिले भर में खूब चल रहा है, लेकिन बड़हरा का इलाका शराब की तस्करी का गढ़ बन गया है. उधर, गंगा पार से यूपी से शराब लायी जा रही है, तो इधर अब झारखंड से भी शराब की तस्करी बड़हरा के इलाके में की जा रही है. बड़हरा में शराब की तस्करी का आलम यह है कि सोमवार को मुख्यमंत्री को भी इस मामले में बोलना पड़ गया था. अधिकारियों के साथ बैठक में सीएम नीतीश कुमार ने खासी नाराजगी जाहिर की थी और पुलिस कप्तान को

इस मामले में कार्रवाई करने की हिदायत दी थी. बैठक में पुलिस कप्तान ने थानेदार के खिलाफ कार्रवाई कर दिये जाने की बात भी कह दी थी, लेकिन धरातल पर हकीकत कुछ और ही है. नतीजा यह है कि शराब की पकड़ी गयी बड़ी खेप भी बड़हरा इलाके में ही जा रही थी. बड़हरा इलाके से शराब जिले के कई इलाकों में सप्लाइ की जाती है. सबसे बड़ी बात है कि अब तक शराब की तस्करी के खेल में शामिल बड़े कारोबारी पुलिस की पकड़ में नहीं आये है. सूबे के मुखिया के निर्देश के बाद बड़हरा इलाके में शराब का अवैध कारोबार पुलिस कप्तान के लिए चुनौती बनी हुई है.

मुख्यमंत्री ने भी एसपी को दी थी कार्रवाई करने की चेतावनी
गंगा नदी के सहारे यूपी से भी लायी जाती है शराब

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें