पुलिस की त्वरित कार्रवाई में दो गिरफ्तार 68 हजार रुपये बरामद
Advertisement
दुकान से दो लाख रुपये के सिक्कों की चोरी
पुलिस की त्वरित कार्रवाई में दो गिरफ्तार 68 हजार रुपये बरामद बिहिया : थाना क्षेत्र के बिहिया नगर स्थित दुर्गा मंदिर बरतर के समीप से रविवार की रात्रि में चोरों द्वारा एक किराना के थोक व्यवसायी की दुकान की ग्रिल काट कर प्लास्टिक के बोरे में रखे लगभग दो लाख रुपये के सिक्कों की चोरी […]
बिहिया : थाना क्षेत्र के बिहिया नगर स्थित दुर्गा मंदिर बरतर के समीप से रविवार की रात्रि में चोरों द्वारा एक किराना के थोक व्यवसायी की दुकान की ग्रिल काट कर प्लास्टिक के बोरे में रखे लगभग दो लाख रुपये के सिक्कों की चोरी कर ली गयी. घटना की जानकारी सोमवार की सुबह में स्थानीय लोगों द्वारा दुकानदार शंकर कुमार को दी गयी, जिसके बाद दुकानदार द्वारा स्थानीय थाने को खबर किये जाने पर पुलिस ने मामले की छानबीन की. इस दौरान पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए शंका के आधार पर दुकान में काम करने वाले एक युवक को पकड़ा. पूछताछ में उक्त युवक ने चोरी में अपनी संलिप्तता को स्वीकार करते हुए एक अन्य युवक का नाम बताया. पुलिस ने सोमवार की दोपहर तक चोरी में शामिल दोनों युवकों को गिरफ्तार कर लिया तथा एक ऑटो भी जब्त किया है.
गिरफ्तार युवक बिहिया नगर की आदर्श विहार कॉलोनी निवासी स्व नईम अंसारी की पुत्र मो अफजल उर्फ मुन्ना व डफाली मुहल्ला निवासी सुमन कुमार बताये जाते है. दोनों युवक उक्त दुकान में काम करते हैं. पुलिस ने मो अफजल के घर से लगभग 68 हजार रुपये के सिक्कों को बरामद भी कर लिया है तथा और रुपयों की बरामदगी के लिए युवकों से पूछताछ कर रही है. वहीं थानाध्यक्ष के मुख्यमंत्री के कार्यक्रम में व्यस्त रहने के कारण इस मामले में अब तक प्राथमिकी दर्ज नहीं हो पायी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement