आरा/पीरो : पीरो थाना क्षेत्र अंतर्गत पीरो सिकरहटा पथ पर इटिम्हा मोड़ के पास सोमवार की देर शाम हुई सड़क दुर्घटना में एक युवक की मौत हो गयी, जबकि एक अन्य युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गया. जख्मी युवक का प्राथमिक उपचार पीरो सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में किये जाने के बाद उसे विशेष इलाज के लिए सदर अस्पताल आरा रेफर कर दिया गया है. मृतक की पहचान सेदहां निवासी मुन्ना सिंह के रूप में हुई है. घटना के संबंध में बताया जाता है कि देर शाम लगभग आठ बजे सहार थाने के ओझवलिया कला गांव निवासी बुटन साह के पुत्र अनिल साह ट्रैक्टर पर धान लाद कर पीरो आ रहे थे.
इसी क्रम में इटिम्हा मोड़ के पास वे ट्रैक्टर खड़ा कर लदे धान के बोरियों को गिरने से बचाने के लिए जैसे ही सड़क पर आये, तभी पीछे से आ रही तेज रफ्तार बाइक सवार ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी, जिससे वे गंभीर रूप से जख्मी हो गये. वहीं, बाइक पर पीछे बैठा दूसरा युवक सेदहां निवासी मुन्ना सिंह सड़क पर गिर पड़ा और मौके पर ही उसकी मौत हो गयी. इधर, बाइक ड्राइव कर रहा युवक घटना के बाद बाइक सहित वहां से भाग निकला. घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पीरो थाने की पुलिस ने गंभीर रूप से जख्मी अनिल साह को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया तथा मृतक के शव को अपने कब्जे में ले लिया.