28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नशामुक्त बिहार बनाने का लिया संकल्प

प्रयास. पीरो अनुमंडल में अभूतपूर्व रही मानव शृंखला, नशामुक्ति के समर्थन में उतरे आम व खास पीरो : अनुमंडल क्षेत्र में शनिवार को नशामुक्ति के समर्थन में बनायी गयी मानव शृंखला अभूतपूर्व रही़ यहां लगभग 70 किलोमीटर लंबी बनी मानव शृंखला में एक लाख से भी अधिक लोगों ने भागीदारी निभायी़ स्कूली बच्चों व विभिन्न […]

प्रयास. पीरो अनुमंडल में अभूतपूर्व रही मानव शृंखला, नशामुक्ति के समर्थन में उतरे आम व खास

पीरो : अनुमंडल क्षेत्र में शनिवार को नशामुक्ति के समर्थन में बनायी गयी मानव शृंखला अभूतपूर्व रही़ यहां लगभग 70 किलोमीटर लंबी बनी मानव शृंखला में एक लाख से भी अधिक लोगों ने भागीदारी निभायी़ स्कूली बच्चों व विभिन्न सरकारी विभागों के कर्मियों के अलावा विभिन्न राजनीतिक व सामाजिक संगठनों से जुड़े लोग भी मानव शृंखला में शामिल हुए़ पीरो में पुलिस व प्रशासन के वरीय अधिकारियों की देखरेख में बनायी गयी मानव शृंखला में जदयू, राजद,
के अलावा भाजपा के भी कई नेता नजर आये़ अनुमंडल मुख्यालय स्थित बिहिया रोड में पीरो लोहिया चौक से केसवा मोड़ तक बनायी गयी मानव शृंखला में लोगों की संख्या इतनी अधिक हो गयी कि तिल रखने भर की जगह नहीं बची थी़ ज्ञानोदय सेंट्रल स्कूल, आरएलएस स्कूल, सीबीएससी पब्लिक स्कूल, माउंट कार्मेल पब्लिक स्कूल, मध्य विद्यालय, लहराबाद, बच्चों के अलावे आंगनबाड़ी सेविकाएं,
जीविका समूह की सदस्य, जविप्र विक्रेता एवं पंचायत प्रतिनिधि 11 बजे से ही साथ-साथ हाथ जोड़े सड़क किनारे कतारबद्ध खड़े थे़ लोहिया चौक पर संगठन के जिलाध्यक्ष डाॅ जेएन उपाध्याय के साथ डाॅ संजय कुमार समेत कई ग्रामीण चिकित्सक मानव शृंखला में अपनी भागीदारी निभायी़ दूसरी ओर कोथुआं के मुखिया सत्येंद्र नारायण सिंह, बचरी पंचायत के मुखिया सुनील कुमार सिंह, जदयू नेता अरुण प्रताप सिंह, जमुआंव के मुखिया बैजनाथ सिंह, बरांव के मुखिया श्रीराम सिंह, भाजपा नेता राजेंद्र राय, भाजपा मानवाधिकार मंच के विनोद सिंह सहित अन्य पंचायत प्रतिनिधि एंव राजनीतिक संगठनों के नेताओं ने अपने सहयोगियों के साथ मानव शृंखला में शामिल थे. वहीं शिक्षक संघ के अध्यक्ष गोरखनाथ सिंह, अनिल कुमार गुड्डू, बीआरपी राजेंद्र तिवारी, विनोद कुमार, सुरेंद्र प्रसाद शर्मा सहित शिक्षा विभाग के दूसरे पदाधिकारियों ने उत्साह के साथ मानव शृंखला में शिरकत की.
मानव में सपरिवार शामिल हुए एसपी व पुलिस पदाधिकारी
मद्य निषेध अभियान की सफलता को लेकर मानव शृंखला में जिले भर के पुलिस पदाधिकारी अपने पूरे परिवार के साथ शामिल हुए. एसपी क्षत्रनील सिंह सुरक्षा की कमान संभाल रहे थे तो उनकी पत्नी आरती सिंह मानव शृंखला में भागीदारी निभा रही थी. पीरो के अनुमंडल आरक्षी पदाधिकारी जेपी राय तो बाजाब्ता अपनी पत्नी, बेटी एवं बेटे के साथ लगभग घंटेभर कतार में खड़े रहे़ इसके अलावा जिला कार्यक्रम पदाधिकारी स्थापना ओमप्रकाश, बिहार राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ के राज्य प्रतिनिधि परमात्मा पांडेय, बीडीओ मनोरंजन पांडेय, अनुमंडल पदाधिकारी सुमन कुमार, सीओ जेपी मिश्र, सीडीपीओ प्रीति कौशल समेत कई अन्य अधिकारी भी उत्साह के साथ मानव शृंखला में भागीदारी निभाते देखे गये़
महिलाओं व बच्चों में दिखा उत्साह तो बुजुर्ग भी बने भागीदार
मद्य निषेध अभियान की सफलता को लेकर बनायी गयी मानव शृंखला में महिलाओं ने बढ़-चढ़ कर हिस्सेदारी निभायी़ इस दौरान महिलाओं का उत्साह देखते ही बन रहा था़ पीरो नगर में बने मानव शृंखला में महिलाओं की संख्या पुरुषों से भी अधिक थी़ ग्रामीण इलाकों में भी महिलाओं में इसको लेकर खासा उत्साह देखने को मिला़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें