31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शहर में शीघ्र बनेगा सम्राट अशोक भवन

बक्सर : शहरवासियों के लिए एक खुशखबरी है. स्टेशन रोड में बने नगर भवन की तरह ही शहर में सम्राट अशोक भवन शीघ्र बनेगा. इसकी पूरी रूप रेखा तैयार कर ली गयी है. इसके लिए निविदा की प्रक्रिया भी शीघ्र शुरू होगी. सम्राट अशोक भवन बक्सर के लोगों के लिए एक बड़ा उपयोगी साबित होगा. […]

बक्सर : शहरवासियों के लिए एक खुशखबरी है. स्टेशन रोड में बने नगर भवन की तरह ही शहर में सम्राट अशोक भवन शीघ्र बनेगा. इसकी पूरी रूप रेखा तैयार कर ली गयी है. इसके लिए निविदा की प्रक्रिया भी शीघ्र शुरू होगी. सम्राट अशोक भवन बक्सर के लोगों के लिए एक बड़ा उपयोगी साबित होगा. इस भवन में किसी तरह का बड़ा आयोजन लोग कर सकते हैं. फिलहाल, बक्सर में किसी बड़े आयोजन के लिए नगर भवन को बुक कराया जाता है. ऐसे में बक्सर में एक अन्य भवन के निर्माण के लिए नगर पर्षद की सशक्त स्थायी कमेटी की बैठक में पार्षद सदस्यों ने निर्णय लिया था

एक करोड़ 35 लाख की लागत से बनेगा भवन : भवन के निर्माण को लेकर प्रशासनिक स्वीकृत एक करोड़ 35 लाख रुपये की राशि मिली है. जबकि नगर विकास एवं आवास विभाग से तकनीकी स्वीकृति एक करोड़ 29 लाख की है. भवन 19 गुणा 23 वर्ग मीटर में बनेगा. इसकी प्रक्रिया शुरू हो चुकी है.
\
अवैध बस स्टैंड होगा खाली : सम्राट अशोक भवन को बनाने के लिए जगह का चयन हो गया है. वीर कुंवर सिंह चौक के समीप पुराना बस स्टैंड में इसे बनाया जायेगा.
जल्द निकलेगा टेंडर
सम्राट अशोक भवन बनाने के लिए सारी प्रक्रिया पूरी हो चुकी है. भवन बनाने के लिए शीघ्र ही टेंडर की प्रक्रिया भी शुरू होगी. जल्द से जल्द भवन बनकर तैयार होगा.
संदीप पांडेय, जेइइ, नप बक्सर
टेंडर के बाद बनेगा भवन
सारी प्रक्रिया पूरी हो चुकी है. यह भवन बक्सर वासियों के लिए काफी उपयोगी होगा.
टेंडर प्रक्रिया पूरी होने के बाद इसे बनाने का काम शुरू किया जायेगा.
इफ्तेखार अहमद, उपमुख्य पार्षद, नप, बक्सर

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें