22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रत्येक दो घंटे पर देनी होगी खैरियत रिपोर्ट

मानव शृंखला. वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से मुख्य सचिव ने जिला प्रशासन को किया अलर्ट आरा : वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से मुख्य सचिव अंजनी कुमार सिंह की अध्यक्षता में मानव शृंखला निर्माण की तैयारी की समीक्षा की गयी. सुरक्षा और स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए मानव शृंखला निर्माण की सफलता के लिए अचूक तैयारी का […]

मानव शृंखला. वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से मुख्य सचिव ने जिला प्रशासन को किया अलर्ट
आरा : वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से मुख्य सचिव अंजनी कुमार सिंह की अध्यक्षता में मानव शृंखला निर्माण की तैयारी की समीक्षा की गयी. सुरक्षा और स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए मानव शृंखला निर्माण की सफलता के लिए अचूक तैयारी का निर्देश दिया गया. उन्होंने कहा कि मानव शृंखला अभियान में लोग पूरे उत्साह के साथ उत्सवी माहौल में शामिल हों, ताकि यह अभियान एक ऐतिहासिक और अद्वितीय बने. वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में मुख्य सचिव ने कहा कि मानव शृंखला में शामिल होनेवाले लोग नजदीक के ही हों. यह ध्यान रखा जाये कि लोगों को एक-दो किमी से अधिक दूरी तक चलना न पड़े. मानव शृंखला की समाप्ति पर लोग घर जाने की जल्दी में कोई ऐसा काम न करें, जिससे दुर्घटना होने की संभावना हो. जिला प्रशासन को इस पर ध्यान देने की आवश्यकता होगी. उन्होंने निदेश दिया कि 9:00 बजे से 3:00 बजे तक खैरियत प्रतिवेदन प्रत्येक दो घंटे के अंतराल पर राज्य पुलिस मुख्यालय को भेजी जाये. वीडियोग्राफी व ड्रोन की टीम प्रत्येक जिले में भेजी गयी है. उससे फोटोग्राफी और विडियोग्राफी अवश्य करायी जाये.
वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में पुलिस महानिदेशक पीके ठाकुर ने कहा कि मानव शृंखला के समय आपातकालीन सेवा यथा-एंबुलेंस, अस्पताल सेवा, पेयजल सेवा, प्रशासनिक कार्यों में लगे सरकारी वाहन, सुरक्षा वाहन को निर्बाध गति से चलायी जाये. वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में डीएम डॉ वीरेंद्र प्रसाद यादव ने बताया कि जिला प्रशासन द्वारा मानव शृंखला में शामिल होने वाले लोगों की सुरक्षा व स्वास्थ्य पर ध्यान रखने के लिए व्यापक तैयारी की जा रही है. उन्होंने बताया की जगह-जगह पर एंबुलेंस, चिकित्सक व पारा मेडिकल स्टाफ की तैनाती की जायेगी. उन्होंने बताया कि जिले में 60 किमी मेन रूट तथा 254 किमी सब रूट बनाये गये हैं. वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में पुलिस अधीक्षक क्षत्रनील सिंह, विशेष कार्य पदाधिकारी नजर हुसैन, डीइओ सुल्तान अहमद, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी शंभूनाथ झा सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे.
आरा. मानव शृंखला को लेकर कई संगठनों द्वारा जोर-शोर से तैयारी की जा रही है. वहीं, कई संगठनों द्वारा रैली के माध्यम से लोगों के बीच जागरूकता के लिए प्रयास किया जा रहा है.
इस कड़ी में आरएनएस पब्लिक स्कूल के छात्र एवं छात्राओं द्वारा कलात्मक ढंग से नशामुक्त बिहार का संदेश दिया गया. सचिव सत्येंद्र नारायण सिंह ने विद्यार्थियों को नशा के कुप्रभाव को बताया तथा उन्हें आजीवन नशा से दूर रहने का संकल्प दिलाया. मौके पर मानव शृंखला को सफल बनाने का निर्णय लिया गया. भारतीय रेडक्रॉस सोसाइटी द्वारा मानव शृंखला को सफल बनाने के लिए विस्तृत कार्य योजना तैयार की गयी है. इसकी जानकारी डॉ शशि कुमार सिंह ने दी. ग्रामीण चिकित्सा सेवा समन्वय समिति की बैठक मानव शृंखला की सफलता को लेकर डॉ उमेश सिंह की अध्यक्षता में कश्यप नगर में की गयी. बैठक में डॉ अजय प्रताप सिंह, रवींद्र मिश्र, हरेंद्र सिंह, शमीम खां थे. वहीं, एंटी ड्रग्स क्लब एवं सरथुआ उच्च विद्यालय द्वारा मानव शृंखला को सफल बनाने के लिए सरथुआ गांव में अभियान चलाया गया.
इसको लेकर पूरे गांव में रैली निकाली गयी, जिसमें शिवशंकर पाठक, डॉ कृतंजय चौधरी, डॉ राहुल कुमार चौधरी, हरदेव सिंह, हरेंद्र आर्य, विकास चौधरी आदि शामिल थे. संभावना आवासीय उच्च विद्यालय में मानव शृंखला को लेकर छात्र-छात्राओं द्वारा पूर्वाभ्यास किया गया. मौके पर प्राचार्या अर्चना सिंह ने कहा कि मानव शृंखला में विद्यालय के पांच सौ छात्र-छात्राओं के साथ शिक्षक एवं कर्मचारी भी शामिल होंगे.
वहीं, निदेशक कुमार द्विजेंद्र ने कहा कि शराबबंदी अभियान को जन-जन तक पहुंचाना है. ज्ञान ज्योति आवासीय विद्यालय में मानव शृंखला को लेकर छात्र-छात्राओं द्वारा पूर्वाभ्यास किया गया. इसमें शिक्षक, शिक्षिका तथा शिक्षकेतर कर्मचारियों ने भी भाग लिया. प्राचार्या सीपी जैन ने कहा कि विद्यालय के चार सौ छात्र-छात्राएं, शिक्षक एवं शिक्षकेतर कर्मचारी शृंखला में शामिल होंगे. अत्यंत पिछड़ा अधिकार मंच द्वारा भी सुरेश विश्वकर्मा की अध्यक्षता में बैठक कर मानव शृंखला को सफल बनाने का निर्णय लिया गया. बैठक में बिंदेश्वर शर्मा, शंभु पंडित, संजीव कुमार, संतोष शर्मा, सुनील शर्मा, राजेंद्र शर्मा, ददन शर्मा शामिल थे. शाहपुर के महिला विकास निगम एवं आशा नारी शक्ति महिला स्वावलंबी सहकारी समिति द्वारा नुक्कड़ नाटक सहित कई कार्यक्रम किये गये.
मौके पर चितरंजन राम, विनोद राम, नीरा देवी, सीमा देवी, सोनी कुमारी, सिया सुंदर देवी, आशा देवी तथा मीरा देवी आदि शामिल थीं. राष्ट्रीय सेवा योजना जैन कॉलेज द्वारा भी मानव शृंखला को लेकर फ्लैग मार्च निकाल कर लोगों के बीच जन जागरूकता अभियान चलाया गया. मार्च में डॉ डीएन चौधरी, डॉ अशोक कुमार, डॉ सतीश कुमार झा, डॉ अनुज रजक, डॉ मसूद आलम, डॉ अभय सिंह शामिल थे. जिला खेल विभाग द्वारा भी शुक्रवार को मानव शृंखला को लेकर प्रभातफेरी निकाली गयी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें