कोइलवर : शराबबंदी को लेकर पूरे बिहार में मानव शृंखला बनाने के लिए रोज बैठकें की जा रही हैं, ताकि शराबमुक्त बिहार बन सके. वहीं, प्रतिबंध के बावजूद भी बिहटा थाने के परेव में कोइलवर पुल के पूर्वी छोर पर महुआ शराब की अवैध रूप से कई दुकानें खुली हुई हैं, जहां रोज क्षेत्र के अलग-अलग हिस्से से पियक्कड़ शराब का सेवन करने पहुंच रहे हैं. ऐसा नहीं कि इसकी जानकारी बिहटा थाने को नहीं है, लेकिन कार्रवाई नहीं की जा रही है. स्थानीय लोगों की मानें, तो कोइलवर से लेकर आरा,
बिहिया, जगदीशपुर, बक्सर के साथ पटना से भी पियक्कड़ शराब पीने परेव पहुंच रहे हैं. इन शराबियों की पोल तब खुलती है, जब शराब के नशे में किसी वाहन की चपेट में आने से गंभीर रूप से जख्मी हो जाते हैं या फिर उनकी मौत हो जाती है. पिछले सप्ताह ही शराब पीकर लौट रहे एक युवक की कोइलवर पुल में अज्ञात वाहन की ठोकर से मौत हो गयी थी. वहीं, सोमवार को भी एक पियक्कड़ ट्रैक्टर पर चढ़ने के क्रम में फिसल गया, जिससे घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गयी.