31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

महिलाओं को बंधक बना कर जेवर समेत लाखों की चोरी

आरा/तरारी : महिलाओं को बंधक बनाकर चोरों ने आभूषण समेत लाखों रुपये के सामान लूट लिये और भाग निकले. चोरी की वारदात को अंजाम देने के दौरान चोरों ने महिलाओं के साथ मारपीट भी की. घटना में घायल महिलाओं का इलाज तरारी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में चल रहा है. बस मालिक की लिखित शिकायत पर […]

आरा/तरारी : महिलाओं को बंधक बनाकर चोरों ने आभूषण समेत लाखों रुपये के सामान लूट लिये और भाग निकले. चोरी की वारदात को अंजाम देने के दौरान चोरों ने महिलाओं के साथ मारपीट भी की. घटना में घायल महिलाओं का इलाज तरारी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में चल रहा है. बस मालिक की लिखित शिकायत पर तरारी थाने में एफआइआर दर्ज कर ली गयी है. पुलिस छानबीन में जुटी है. घटना के बाद बस मालिक के घर पर पूरे गांव की भीड़ जुट गयी थी.

लोगों में आक्रोश भी व्याप्त था. बस मालिक कमलेश सिंह ने लिखित शिकायत में कहा है कि घर के लोग खाना खाकर सो गये थे. आधी रात को चोर सीढ़ी के सहारे घर में प्रवेश कर गये और महिलाओं को बंधक बना लिये. महिलाओं ने शोर मचाना चाहा, तो उनकी पिटाई भी की गयी. लाखों रुपये की नकदी और जेवरात चुरा लिये जाने की बात कही गयी है. बस मालिक द्वारा दिये गये आवेदन के आधार पर पुलिस जांच में जुट गयी है. चोरों द्वारा की गयी मारपीट से घायल महिलाओं की स्थिति सामान्य है. तरारी थानाध्यक्ष अंजनी कुमार ने बताया कि मामले की पड़ताल की जा रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें