आरा : सदर अस्पताल में लगभग 60 वर्षों से अतिक्रमण कर बनाये गये 40 घरों को पुलिस ने सोमवार को तोड़ दिया. इस दौरान उन घरों में रह रहे लोगों से नोकझोंक भी हुई. अतिक्रमण हटाने पहुंची पुलिस व प्रशासन के अधिकारियों को देखते ही लोगों का आक्रोश फूट पड़ा. लोगों ने जम कर हंगामा मचाया और पदाधिकारियों के साथ नोकझोंक भी हुई. काफी संख्या में महिलाएं भी सड़क पर उतर कर विरोध जता रही थीं. स्थिति बिगड़ते देख प्रशासन सख्त हुआ, तो अतिक्रमणकारी नरम पड़ गये. इसके बाद उनलोगों ने खुद ही पुलिस प्रशासन को कोसते हुए अपना घर खाली करना शुरू कर दिया. सुबह से लेकर देर शाम तक सदर अस्पताल में इसको लेकर अफरातफरी
Advertisement
अतिक्रमण हटाने के खिलाफ हंगामा
आरा : सदर अस्पताल में लगभग 60 वर्षों से अतिक्रमण कर बनाये गये 40 घरों को पुलिस ने सोमवार को तोड़ दिया. इस दौरान उन घरों में रह रहे लोगों से नोकझोंक भी हुई. अतिक्रमण हटाने पहुंची पुलिस व प्रशासन के अधिकारियों को देखते ही लोगों का आक्रोश फूट पड़ा. लोगों ने जम कर हंगामा […]
अतिक्रमण हटाने के खिलाफ…
का माहौल कायम था. सुबह में ही सदर एसडीओ नवदीप शुक्ला, एएसपी अभियान मो साजिद, एसडीपीओ सदर संजय कुमार सहित कई अधिकारी दल-बल के साथ सदर अस्पताल पहुंच गये. चार थानों व महिला थाने की पुलिस के साथ सैकड़ों की संख्या में जवानों की तैनाती की गयी थी. वज्रवाहन व फायर ब्रिगेड की टीम की भी तैनाती की गयी थी. पुलिस प्रशासन ने माइक से एनाउंस कर सभी को घर खाली करने की चेतावनी दी, तो लोग बाहर निकल कर हंगामा मचाने लगे. पदाधिकारियों ने समझाने का प्रयास किया, तो अतिक्रमणकारी उग्र हो गये और अफसरों के साथ बकझक करने लगे. स्थिति को नियंत्रित करने के लिए प्रशासन ने कड़ा रुख अपनाया, तो अतिक्रमणकारी पीछे हट गये और अपने घरों से सामान को निकालने लगे. पूरे दिन पुलिस प्रशासन के अधिकारी सदर अस्पताल में कैंप किये रहे. इससे अस्पताल परिसर पुलिस छावनी में तब्दील रहा. सदर एसडीओ नवदीप शुक्ला ने बताया कि हाइकोर्ट के आदेश पर इन लोगों के खिलाफ कार्रवाई की गयी है.
अतिक्रमण हटाने का िवरोध कर रहीं महिलाओं को समझाती पुलिस.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement