पीरो : इंडो-नेपाल समरसता अवार्ड से भोजपुर जिले के मुखिया सम्मानित होंगे. पीरो प्रखंड के बचरी पंचायत के मुखिया सुनील सिंह को अवार्ड के लिए चयन किया गया है. नेपाल की राजधानी काठमांडू में 26 दिसंबर को मुखिया को सम्मानित किया जायेगा. इंडो-नेपाल समरसता अवार्ड के लिए मुखिया के चयन से पूरे जिले के पंचायत प्रतिनिधियों में खुशी है. बताया जा रहा है कि सांस्कृतिक सामाजिक समन्वय संगोष्ठी के दौरान प्रस्तावित इंडो-नेपाल समरसता अवार्ड के लिए पीरो प्रखंड अंतर्गत बचरी पंचायत के मुखिया सुनील कुमार सिंह का चयन किया गया है. इसके लिए संस्था की ओर से मुखिया सिंह को उक्त कार्यक्रम में आमंत्रित किया गया है.
संस्था द्वारा प्रेषित पत्र में कहा गया है कि संस्था भारत व नेपाल की वैदिक संस्कृति को पूरी दुनिया में विस्तार देने व उसे और मजबूती प्रदान करने के लिए प्रयासरत है. इस कार्य में लगे जन प्रतिनिधियों, बुद्धिजीवियों व दूसरे सामाजिक धार्मिक क्षेत्रों से जुड़े लोगों को प्रोत्साहित करने के लिए संस्था की ओर से उन्हें समय-समय पर सम्मानित किया जाता है. उक्त सम्मान के लिए मुखिया सुनील कुमार सिंह के चयन पर उनके प्रशंसकों में हर्ष व्याप्त है.