आठवीं अनुसूची में भोजपुरी के शामिल नहीं होने पर विपक्ष को बताया था रोड़ा
Advertisement
भोजपुरी स्टार व सांसद का पुतला फूंका
आठवीं अनुसूची में भोजपुरी के शामिल नहीं होने पर विपक्ष को बताया था रोड़ा एनएसयूआइ के साथ सड़क पर उतरे भोजपुरी बचाओ के कार्यकर्ता आरा : एनएसयूआइ व भोजपुरी बचाओ अभियान द्वारा भोजपुरी स्टार, सांसद व दिल्ली भाजपा के अध्यक्ष मनोज तिवारी द्वारा भोजपुरी को आठवीं अनुसूची में शामिल करने संबंधी बयान को लेकर शहीद […]
एनएसयूआइ के साथ सड़क पर उतरे भोजपुरी बचाओ के कार्यकर्ता
आरा : एनएसयूआइ व भोजपुरी बचाओ अभियान द्वारा भोजपुरी स्टार, सांसद व दिल्ली भाजपा के अध्यक्ष मनोज तिवारी द्वारा भोजपुरी को आठवीं अनुसूची में शामिल करने संबंधी बयान को लेकर शहीद भवन चौराहे पर उनका पुतला जलाया गया. इस दौरान कार्यकर्ताओं ने सांसद मनोज तिवारी के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की. एनएसयूआइ कार्यकर्ताओं का आरोप है कि मनोज तिवारी ने अपने बयान में कहा था कि अगर विपक्ष द्वारा शीतकालीन सत्र बाधित ना होता,
तो भोजपुरी सहित तीन भाषाओं को आठवीं अनुसूची में शामिल करने का प्रस्ताव पारित हो गया होता. एनएसयूआइ नेताओं ने कहा कि मनोज तिवारी पिछले डेढ़ सालों से कहते फिर रहे हैं कि एक साल के भीतर भोजपुरी को आठवीं अनुसूची में शामिल कर दिया जायेगा, बावजूद इसके ढाक के तीन पात वाली कहावत चरितार्थ हुई है. पूर्व विश्वविद्यालय अध्यक्ष डॉ अमित कुमार द्विवेदी ने कहा कि भोजपुरी के साथ राजनीति बर्दाश्त नहीं की जायेगी. संसद चलाना पक्ष तथा लोकसभा स्पीकर का काम है. ऐसी बेतुकी बात करना भाजपा नेता बंद करें. मौके पर एनएसयूआइ के जिलाध्यक्ष अभिषेक द्विवेदी, भोजपुर जिला कांग्रेस के महासचिव संतोष पांडेय, रंगकर्मी ओपी पांडेय, अंबा के जिलाध्यक्ष राकेश राजपूत, मुकुल सिंह, धनंजय सिंह, समीर कुमार श्रीवास्तव, लव कुमार सिंह, झप्पू सिंह, राणा सिंह, दीपेश कुमार, डुलडुल सिंह, सारंग कुमार, सागर आनंद, बबलू कुमार, मुक्ति दूबे, जयशंकर सिंह सहित बड़ी संख्या मेंछात्र तथा भोजपुर वासी उपस्थित थे.
भोजपुरी स्टार व भाजपा सांसद मनोज तिवारी का पुतला दहन करते एनएसयूआइ व भोजपुरी बचाओ अभियान के कार्यकर्ता.
गैंग्स ऑफ वासेपुर के सत्यकाम ने भी जताया विरोध
पुतला दहन में शामिल सीने अभिनेता सत्यकाम आनंद ने कड़े शब्दों में मनोज तिवारी को चेताया कि भोजपुरी के साथ ड्रामेबाजी बंद कीजिये और जिस भोजपुरी ने आपको पहचान दिलायी है, उस पर कम से कम राजनीति न करें. उन्होंने कहा कि अगर हम जन्म देने वाली मां का ख्याल रखते हैं, तो पहचान देनेवाली मां भोजपुरिया माई का भी ख्याल जरूर रखेंगे. भोजपुरी के मान-सम्मान के लिए सबको एकजुट होना होगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement