पीरो : पटना के जमाल रोड में तीन दिन पूर्व अभिषेक चौधरी और वीरू चौधरी नामक दो भाइयों की हुई नृशंस हत्या की गुत्थी को सुलझाने में जुटी पटना पुलिस की टीम सुराग की तलाश में रविवार को हसनबाजार थाना क्षेत्र के नारायणपुर गांव पहुंची़ तेज तर्रार इंस्पेक्टर सह बेउर थानाध्यक्ष धीरेंद्र पांडेय के नेतृत्व में टीम के सदस्यों ने नारायणपुर जाकर वहां अभिषेक
और वीरू के पिता शिवराज चौधरी तथा माता रीना देवी से अलग- अलग बातचीत की़ इसके अलावा टीम में शामिल अधिकारियों ने अन्य परिजनों तथा गांव के लोगों से भी बातचीत कर कई बिंदुओं पर जानकारी बटोरी़ टीम में शामिल पुलिस अधिकारी ने बताया कि दोनों भाइयों की हत्या के कारण को ले पुलिस कई बिंदुओं पर अनुसंधान कर रही है़ पुलिस अधिकारी ने भरोसा दिलाया कि बहुत जल्द इस दोहरे हत्याकांड का उद्भेदन कर हत्याकांड में शामिल अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया जायेगा़