22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गोलियों की तड़तड़ाहट से गूंजा मुखिया का घर, ट्रैक्टर फूंका

बूटन व रंजीत की लड़ाई में अब तक हो चुकी हैं छह की मौत आरा : उदवंतनगर थाने का बेलाउर गांव मंगलवार की देर शाम गोलियों की तड़तड़ाहट से गूंज उठा. रंजीत चौधरी गिरोह के सदस्यों ने मुखिया के घर पर अंधाधुंध फायरिंग कर शक्ति का प्रदर्शन किया तथा ट्रैक्टर को फूंक दिया. एकाएक हुई […]

बूटन व रंजीत की लड़ाई में अब तक हो चुकी हैं छह की मौत

आरा : उदवंतनगर थाने का बेलाउर गांव मंगलवार की देर शाम गोलियों की तड़तड़ाहट से गूंज उठा. रंजीत चौधरी गिरोह के सदस्यों ने मुखिया के घर पर अंधाधुंध फायरिंग कर शक्ति का प्रदर्शन किया तथा ट्रैक्टर को फूंक दिया. एकाएक हुई फायरिंग से गांव में अफरातफरी मच गयी. गोलीबारी की इस घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है. घटना के बाद सभी नामजद हथियार लहराते हुए फरार हो गये. सूचना मिलते ही उदवंतनगर पुलिस मौके पर पहुंची, परंतु तब तक सभी फरार हो चुके थे.
घटना में शामिल लोगों की गिरफ्तारी को लेकर पुलिस छापेमारी की रणनीति तैयार कर रही है. वर्चस्व को लेकर अपना दबदबा कायम रखने के लिए बूटन और रंजीत गिरोह के बीच अब तक छह लोगों की जान भी जा चुकी है. बूटन चौधरी फिलहाल अभी आरा मंडल कारा में बंद है, जबकि रंजीत चौधरी कई मामलों में फरार चल रहा है.
लोगों की माने, तो फायरिंग में अाधुनिक हथियार का प्रयोग किया गया है. घटनास्थल से पुलिस को खोखा मिला है, जिसकी जांच करायी जायेगी, ताकि यह पता चल सके कि किस तरह के हथियार का प्रयोग फायरिंग में किया गया है. मिली जानकारी के अनुसार, रंजीत चौधरी गिरोह के लोग हथियार से लैस होकर कुख्यात बुटन के घर के पास आ धमके और गाली-गलौज करते हुए अंधाधुंध फायरिंग करनी शुरू कर दी. कुख्यात बूटन की बहू अभी बेलाउर पंचायत की मुखिया है.
कुख्यात बूटन की बहू है पंचायत की मुखिया
रंजीत व उसके गैंग के लोगों ने की फायरिंग
मौके पर पहुंची पुलिस, गांव में कर रही कैंप
नामजदों की गिरफ्तारी को लेकर की जा रही छापेमारी
अनहोनी की अाशंका से डरे ग्रामीण
वर्चस्व को लेकर आपस में दोनों गिरोह के लोग कई बार आमने-सामने हो चुके हैं. इसमें कई लोगों की जान भी जा चुकी है. मंगलवार को हुई इस घटना से ग्रामीण पूरी तरह से डरे और सहमे हुए हैं. ग्रामीणों को किसी अनहोनी का भय सता रहा है. आये दिन हो रही इस तरह की घटना ने ग्रामीणों को भयभीत कर रखा है. रंजीत हर बार पुलिस को धोखा देकर फरार हो जाता है. इसकी गिरफ्तारी भी पुलिस के लिए चुनौती बनी हुई है. पुलिस गांव में कैंप किये हुए है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें