पीरो : जिन परिवारों में बेटे-बेटी की शादी है, उन्हें शादी कार्ड दिखाने पर बैंकों से एकमुश्त दो लाख पचास हजार रुपये निकालने की छूट संबंधी सरकार की घोषणा के बावजूद अधिकतर बैंकों की स्थानीय शाखाएं आनाकानी कर रही है, जिसको लेकर कई जगहों से हंगामे की खबरें मिल रही हैं. पीरो प्रखंड के बरौली गांव निवासी शिक्षिका सुनीता देवी ने बताया कि 23 नवंबर को उनकी बेटी की शादी है. जरूरी राशि निकालने के लिए जब पंजाब नेशनल बैंक की पीरो शाखा पहुंचीं,
तो शाखा प्रबंधक ने दस हजार रुपये से अधिक राशि के भुगतान से साफ मना कर दिया. वहीं, शाखा प्रबंधक धर्मवीर कुमार से बात करने पर उन्होंने अपनी मजबूरी बताते हुए कहा कि बैंक के कंप्यूटर में फीड किये गये सिस्टम में अधिकतम 24 हजार राशि की निकासी ही की जा सकती है. ऐसे में वे चाह कर भी एकमुश्त इससे अधिक राशि का भुगतान नहीं कर सकते. इधर, मध्य बिहार ग्रामीण बैंक की पीरो शाखा से एक दो खाताधारकों को शादी कार्ड के आधार पर एक-एक लाख रुपये का भुगतान चार दिन पहले किया गया था, पर अब यहां भी राशि की कमी बता कर दो हजार से अधिक भुगतान नहीं किया जा रहा है.
शाखा प्रबंधक ने बताया कि राशि उपलब्ध होने पर शादी के लिए अधिकतम एक लाख रुपये तक का भुगतान किया जायेगा. वहीं, बैंक आॅफ इंडिया, इलाहाबाद बैंक, बैंक आॅफ बड़ौदा सहित अन्य बैंकों ने भी शादी के लिए निर्धारित किये गये रकम को भुगतान करने से हाथ खड़े कर दिये.