31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पुराने नोट बदलने से बैंकों ने खड़े किये हाथ

पीएनबी को छोड़ किसी भी बैंक में नहीं बदले गये पुराने नोट पीरो : पुराने नोटों को बदलने के लिए पिछले एक सप्ताह से जारी मारामारी कम होने का नाम नहीं ले रही है़ बुधवार को पीरो अनुमंडल मुख्यालय सहित आसपास के कस्बों में स्थित विभिन्न बैंकों की शाखाओं एवं डाकघरों में पुराने नोट बदलने […]

पीएनबी को छोड़ किसी भी बैंक में नहीं बदले गये पुराने नोट

पीरो : पुराने नोटों को बदलने के लिए पिछले एक सप्ताह से जारी मारामारी कम होने का नाम नहीं ले रही है़ बुधवार को पीरो अनुमंडल मुख्यालय सहित आसपास के कस्बों में स्थित विभिन्न बैंकों की शाखाओं एवं डाकघरों में पुराने नोट बदलने के लिए लोगों की लंबी लंबी कतारें देखी गयी. पीएनबी को छोड़कर किसी भी बैंक की शाखा में पुराने नोट एक्सचेंज की सुविधा उपलब्ध नहीं थी़ जिससे नोट बदलने के लिए पहुंचे लोगों को निराशा हाथ लगी़ ज्यादातर बैंकों की स्थानीय शाखाओं के कर्मियों की माने तो आवश्यकतानुसार राशि अभी भी उपलब्ध नहीं होने की वजह से परेशानी हो रही है़
बैंक आॅफ इंडिया के स्थानीय शाखा प्रबंधक दीपक कुमार के अनुसार एक तो पर्याप्त राशि उपलब्ध नहीं हो पा रही है दूसरे कमीशन पर पुराने नोट बदलने का धंधा चला रहे लोग नोट एक्सचेंज कराने के लिए कतार में खड़े हो जा रहे हैं, जिसको ध्यान में रखकर उन्हीं लोगों के नोट एक्सचेंज किये जा रहे हैं जो जरूरतमंद है़ं इलाहाबाद बैंक के शाखा प्रबंधक अमरनाथ प्रसाद एवं बैंक आॅफ बड़ौदा के शाखा प्रबंधक ऋषिकेश कुणाल ने भी नोट एक्सचेंज न कर पाने के पीछे कुछ इसी तरह की मजबूरी गिनाई
हालांकि पीएनबी की पीरो शाखा में बुधवार को भी निर्धारित प्रक्रिया के तहत पुराने नोट एक्सचेंज किये गये. पीएनबी के शाखा प्रबंधक के अनुसार यहां पुराने नोट एक्सचेंज कराने आये प्रत्येक व्यक्ति को नियमानुसार चार हजार रुपये दिये गये़ यहां देर शाम तक बैंक खाते से निकासी एवं पुराने नोट बदलने का काम बुधवार को भी हुआ़ जबकि दूसरे बैंक की शाखाओं के शटर शाम चार बजे के बाद गिर गये़
पीरो स्थित पीएनबी में नोट बदलने के लिए लगी लोगों की भीड़.
खातों से पांच-पांच हजार की हुई निकासी
बैंक आॅफ इंडिया, बैंक आॅफ बड़ौदा, इलाहाबाद बैंक, मध्य बिहार ग्रामीण बैंक आदि की स्थानीय शाखाओं में खाताधारियों को दो से पांच हजार रुपये निकासी करने की सुविधा दी गयी थी़ जबकि पीएनबी की स्थानीय शाखा में एक खाताधारी को अधिकतम दस हजार कुपये उपलब्ध कराये गये़ पीएनबी के वरीय शाखा प्रबंधक धर्मवीर कुमार ने बताया कि हमारे यहां सरकार के सर्कुलर के अनुसार सप्ताह में एक खाताधारी को अधिकतम 24 हजार रुपये उपलब्ध कराये जा रहे हैं

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें