31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रंगदारी, हत्या समेत 15 मामलों का है आरोपित

व्यवसायी लूटकांड में तेजू यादव था संलिप्त पुलिस कप्तान ने प्रेस वार्ता कर दी जानकारी आठ थानों की पुलिस कर रही थी तलाश स्वर्ण व्यवसायी लूटकांड में भी थी संलिप्तता आरा : अजीमाबाद थाने के करबासीन ब्रह्मस्थान के पास से स्वर्ण व्यवसायी से हुई लूट का खुलासा भोजपुर पुलिस कप्तान ने कर दिया. सोमवार को […]

व्यवसायी लूटकांड में तेजू यादव था संलिप्त

पुलिस कप्तान ने प्रेस वार्ता कर दी जानकारी
आठ थानों की पुलिस कर रही थी तलाश
स्वर्ण व्यवसायी लूटकांड में भी थी संलिप्तता
आरा : अजीमाबाद थाने के करबासीन ब्रह्मस्थान के पास से स्वर्ण व्यवसायी से हुई लूट का खुलासा भोजपुर पुलिस कप्तान ने कर दिया. सोमवार को पुलिस कप्तान क्षत्रनील सिंह ने प्रेसवार्ता कर गिरफ्तार तेजू उर्फ विश्वजीत यादव, पप्पू तथा वैशाली जिले के शिव नारायण कुमार के अापराधिक इतिहास की जानकारी दी. पुलिस कप्तान ने बताया कि दो दिनों पूर्व यानी शनिवार की देर रात सूचना मिली थी कि एक अपाची मोटरसाइकिल व स्पलेंडर मोटरसाइकिल पर सवार चार अपराधियों ने सोना व्यवसायी ननउर गांव निवासी जगदीश प्रसाद के 32 वर्षीय पुत्र मनोज कुमार से लगभग 500 ग्राम सोना लूट लिया था.
पुलिस कप्तान ने इसके तत्काल बाद अजीमाबाद थानाध्यक्ष सुनील कुमार व सहार थानाध्यक्ष बीके ब्रजेश तथा नारायणपुर थानाध्यक्ष को मामले की जानकारी दी. पुलिस ने तत्काल अपराधियों का तीन तरफ से पीछा करना शुरू कर दिया. इस बीच जब मार्ग सील हो गये, तो अपराधी दोनों मोटरसाइकिल छोड़ कर खेत का सहारा लेकर भागने लगे. तभी ग्रामीण अपराधियों द्वारा की गयी हवाई फायरिंग देख उग्र हो गये और दबोच कर पिटाई कर दी. इस बीच अजीमाबाद थानाध्यक्ष सुनील कुमार व थानाध्यक्ष, सहार पहुंचे और अपराधियों को धर दबोचा, जबकि चौथा अपराधी भागने में सफल रहा.
विश्वजीत के नाम से भी चर्चित है तेजू यादव : तेजू यादव को अपराध जगत में विश्वजीत यादव के नाम से भी जाना जाता है. तेजू यादव पर कई थानों में केस दर्ज हैं. पटना पुलिस भी रंगदारी व हत्या के मामले में उसकी तलाश कर रही थी. उस पर दर्ज मामलों में उदवंतनगर थाना कांड संख्या 171/15, 240/15, नारायणपुर थाना कांड संख्या 53/15, सिकरहटा थाना कांड संख्या 53/15,
चरपोखरी थाना कांड संख्या 245/16, अजीमाबाद थाना कांड संख्या 32/16, सहार थाना कांड संख्या 08/11, दुलहीन बाजार थाना कांड संख्या 90/16, अरवल थाना कांड संख्या 60/11. वहीं, शिव नारायण कुमार का वैशाली जिले के भगवानपुर थाना कांड संख्या 155/15 तथा 179/15 दर्ज है, जबकि पप्पू कुमार का पवना थाना कांड संख्या 34/15 दर्ज हैं.
प्रेसवार्ता करते एसपी.
क्या हुआ बरामद
पकड़े गये तीनों के पास से दो 315 बोर देशी कट्टा, दो 315 बोर की गोली, 3.01 315 बोर का खोखा, एक अपाची मोटरसाइकिल, एक हीरोहोंडा, सोने की एक अंगूठी, एक छोटा महावीरी लॉकेट, एक सोने की मांगटीका, सोने का दो लॉकेट, सोने का एक छोटा कलसूप, एक लावा कंपनी का मोबाइल बरामद.
चोरी की हैं दोनों बाइकें
एसपी ने बताया कि चरपोखरी थाने के सियाडीह गांव के पास आरा-सासाराम मुख्य मार्ग पर बेलाउर गांव के धनजी ठाकुर को छूरा मार कर व पिस्टल का भय दिखा कर अपाची मोटरसाइकिल लूट ली गयी थी. वह बाइक पुलिस ने बरामद कर ली है, जबकि दूसरी बाइक के बारे में पूछताछ कर रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें