आरा : अपराधियों ने युवक की हत्या कर शव को आहर में फेंक दिया. शनिवार को अनाईठ से कुछ दूरी पर स्थित दक्षिणी आहर से शव बरामद होने के बाद नवादा थाना एवं उदवंतनगर थाना पुलिस सीमा विवाद में उलझी रही. इससे शव घंटों पानी में ही पड़ा रहा. घटना की जानकारी मिलते ही दोनों थानों की पुलिस पहुंची और सीमा विवाद के बाद यह तय हुआ
कि घटनास्थल नवादा थाने में पड़ता है. बता दें कि अनाईठ दक्षिण आहर से शनिवार की सुबह 35 वर्षीय युवक का शव बरामद किया गया था. पानी में रहने के कारण शव पूरी तरह फूल चुका था. अंदेशा है कि युवक की हत्या कर शव को ठिकाने लगाने के उद्देश्य से आहर में फेंक दिया गया. शव को देखने से लग रहा है कि दो दिन पहले की घटना है.