आरा : जेल रोड स्थित पीएनबी में पैसा जमा करने के दौरान लाइन से आकर पैसा जमा करने की बात कहने पर एक आरक्षी की एक व्यक्ति ने पिटाई कर दी. पिटाई से आरक्षी का सिर भी फट गया. घटना की जानकारी मिलते ही तत्काल नगर थाना पुलिस पहुंची और मो उमर को गिरफ्तार कर लिया. आरोपित मो उमर मुफस्सिल थाना क्षेत्र के दौलतपुर निवासी मो इब्राहिम का पुत्र है.
जो वर्तमान में गुजरात में रहता है. नगर थाना पुलिस ने बताया कि पीएनबी जेल रोड में काफी भीड़ थी. इस दौरान ड्यूटी पर मो सद्दाम हुसैन को लगाया गया था. इस दौरान मो उमर ने लाइन तोड़ कर आगे आकर पैसा जमा कराने की बात की और धक्का मुक्की करने लगा. इस पर आरक्षी ने मना किया तो उसे भी पीट दिया.