19 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिजली विभाग की लापरवाही उपभोक्ताओं पर पड़ रही भारी

आरा : बिजली विभाग की लापरवाही से उपभोक्ताओं को कई तरह की परेशानी हो रही है. एक तरफ तो नगर के कई जगहों पर बिजली के तार जर्जर स्थिति में है, वहीं कई जगह ट्रांसफार्मरों में बार-बार गड़बड़ी आने से उपभोक्ता परेशान हो रहे हैं. अधिकतर जगहों पर गार्ड वायर नहीं होने से लोग संभावित […]

आरा : बिजली विभाग की लापरवाही से उपभोक्ताओं को कई तरह की परेशानी हो रही है. एक तरफ तो नगर के कई जगहों पर बिजली के तार जर्जर स्थिति में है, वहीं कई जगह ट्रांसफार्मरों में बार-बार गड़बड़ी आने से उपभोक्ता परेशान हो रहे हैं. अधिकतर जगहों पर गार्ड वायर नहीं होने से लोग संभावित खतरे से भयभीत रहते हैं,

तो कई जगह पोल की स्थिति जर्जर होने से उपभोक्ताओं को परेशानी हो रही है.

ट्रांसफार्मरों की समय पर नहीं होती मरम्मत : नगर में कई ट्रांसफार्मर बार-बार खराब हो जाते हैं, पर बार-बार शिकायत के बाद भी विभाग द्वारा उनकी मरम्मत समय पर नहीं करायी जाती है. विभाग के नियमानुसार ट्रांसफार्मर खराब होने पर 24 घंटे के अंदर उसकी मरम्मत कराना है, पर विभाग अपने ही बनाये हुए नियम को नहीं मानता है, जिससे लोग परेशानी झेलने को मजबूर हो जाते हैं.
अवधपुरी का ट्रांसफार्मर बार-बार होता है खराब : अवधपुरी सहित कई मुहल्लों का ट्रांसफार्मर बार-बार खराब हो जाता है. शिकायत के बाद भी विभाग द्वारा इस पर ध्यान नहीं दिया जाता है. ट्रांसफार्मर के खराब हो जाने से लोगों को अंधेरे में रहना पड़ता है. वहीं आंशिक खराबी होने से वोल्टेज के उतार-चढ़ाव के कारण लोग काफी परेशान हैं. वहीं कई बार एक ही फेज में बिजली होती है, तो कई बार मात्र दो फेज में बिजली होती है. पर विभाग की लापरवाही उपभोक्ताओं पर भारी पड़ रही है.
गार्ड वायर नहीं होने से रहता है डर : बिजली के तारों में नगर में कहने मात्र को कहीं-कहीं ही गार्ड वायर लगाये गये हैं, पर अधिकांश जगहों पर गार्ड वायर नहीं लगाये गये हैं. इस कारण लोगों में संभावित खतरे को लेकर हमेशा भय बना रहता है. पर विभाग असंवेदनशीलता के चरम सीमा पर है. लोगों पर होने वाले खतरों से उसे कुछ भी लेना देना नहीं है.
करेंट से युवक जख्मी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें