27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रकाश से जगमग हुए नगर व गांव कहीं पटाखे से जला चेहरा, तो किसी का जला शरीर

आरा : पटाखों से इस बार कई लोगों को पिछली बार की तरह ही लोग जले. किसी का चेहरा जल गया, तो किसी का हाथ पटाखे से फट गये. दो दर्जन से ज्यादा लोग दीपावली में जरा- सी चूक की वजह से शिकार हो गये. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार मीरगंज में पटाखा छोड़ते […]

आरा : पटाखों से इस बार कई लोगों को पिछली बार की तरह ही लोग जले. किसी का चेहरा जल गया, तो किसी का हाथ पटाखे से फट गये. दो दर्जन से ज्यादा लोग दीपावली में जरा- सी चूक की वजह से शिकार हो गये. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार मीरगंज में पटाखा छोड़ते समय स्व हरिद्वार प्रसाद केशरी के पुत्र राजेश कुमार का हाथ जल गया.

वहीं पटाखे से पांच वर्षीय एमपीबाग का बालक काजू कुमार झुलस गया. वहीं दूसरी ओर मौलाबाग का ही रंजीत कुमार नामक युवक पटाखे से जख्मी हो गया. नवादा थाना क्षेत्र के पकडी निवासी 15 वर्षीय आमोद कुमार, एमपीबाग के अशोक प्रसाद की पुत्री 18 वर्षीया लता कुमारी, अहिरपुरवा निवासी अनिल साह की पुत्री लिजला कुमारी, दुलारपुर के 10 वर्षीय युवक विनोद कुमार का पुत्र शिवम कुमार, मीरगंज के रहनेवाले नरेश कुमार के पुत्र 19 वर्षीय सुनील कुमार, बीरेंद्र सिंह के पुत्र 15 वर्षीय नगर थाना क्षेत्र के आनंद नगर निवासी आनंद कुमार, चारखंभा गली के
रहनेवाले प्रवीण कुमार के पुत्र 16 वर्षीय सतीश कुमार, मीरगंज निवासी शिव कुमार सिंह की 13 वर्षीय पुत्री शिखा कुमारी, नगर थाना क्षेत्र के ही गौस गंज निवासी राकेश कुमार की 13 वषीर्य पुत्री रजनी कुमारी, उदवंतनगर थाना क्षेत्र के उदवंतनगर निवासी जालंधर पंडित का पुत्र 8 वर्षीय पियूष कुमार पटाखा से जख्मी हो गये. सभी घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल में लाकर भरती कराया गया.
घर में फेंके पटाखे से सामान जला, झुलसे गृहस्वामी : नवादा थाना क्षेत्र के मौलाबाग स्थित रामसुंदर राय की गली में बीती रात असामाजिक तत्वों ने एक घर में पटाखा फेंक शरारत का काम किया. इसका परिणाम यह हुआ कि गृहस्वामी के घर में रखा लाख रुपये का सामान जल गया. सामान बचाने के चक्कर में गृहस्वामी अच्युतानंद मिश्र के पुत्र प्रमोद मिश्रा का हाथ भी बुरी तरह जल गया. प्रमोद मिश्रा शिक्षक हैं. घर में रखा कूलर, एसी सहित कई कीमती सामान जब तक आग पर परिवार के मिल कर काबू पाते, तब तक करीब एक लाख का सामान जल चुका था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें