19 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सदर अनुमंडल में ढाई हजार फर्जी कार्डधारी

कार्रवाई . एसडीओ ने कार्डधारियों को कार्ड रद्द करने को लेकर भेजा नोटिस प्रिटिंग एरर के कारण यूनिट के अनुरूप खाद्यान्न मिलने में हो रही परेशानी आरा : जिले में सामाजिक,आर्थिक व जाति आधारित जनगणना के आधार पर आच्छादित राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत तीन लाख, 51 हजार, 407 पात्र परिवारों को राशन कार्ड […]

कार्रवाई . एसडीओ ने कार्डधारियों को कार्ड रद्द करने को लेकर भेजा नोटिस

प्रिटिंग एरर के कारण यूनिट के अनुरूप खाद्यान्न मिलने में हो रही परेशानी
आरा : जिले में सामाजिक,आर्थिक व जाति आधारित जनगणना के आधार पर आच्छादित राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत तीन लाख, 51 हजार, 407 पात्र परिवारों को राशन कार्ड जारी किया गया है, जिनको प्रतिमाह सरकार से 50764.36 क्विंटल चावल और 33843.17 क्विंटल गेहूं का आवंटन प्राप्त हो रहा है. इसमें प्रखंडों के मार्केटिंग ऑफिसर एवं पणन पदाधिकारी की जांच में करीब पांच हजार फर्जी राशन कार्ड की पहचान हुई है, जिसमें आरा सदर अनुमंडल में करीब 2500 फर्जी राशन कार्ड हैं.
फर्जी राशन कार्डधारियों को सदर नवदीप शुक्ला ने कार्ड रद्द करने के पूर्व नोटिस भेजा है. अनुमंडलाधिकारी ने कार्डधारियों को भेजे नोटिस में कहा है कि राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम 2013 के अंतर्गत पात्र परिवार के श्रेणी में नहीं आने के बावजूद राशन कार्ड प्राप्त कर अनुदानित खाद्यान का आपके द्वारा उठाव किया जा रहा है.
पात्र परिवार के लिए मानक है निर्धारित : एसडीओ ने बताया कि राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा के तहत पात्र परिवारों को तीन कमरे या उससे अधिक का पक्का मकान नहीं होना चाहिए. वहीं गृहस्थी के साथ-साथ दोपहिया एवं चरपहिया वाहन नहीं होना चाहिए. साथ ही परिवार के किसी सदस्य की प्रतिमाह 20 हजार से अधिक आय नहीं हो, इसके साथ-साथ नौ मानक सरकार द्वारा निर्धारित हैं, जबकि शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में इन अहर्ताओं को पूरा नहीं करने वाले भी हजारों लोगों द्वारा तथ्य छुपा कर गैर कानूनी ढंग से खाद्य सुरक्षा से संबंधित राशन कार्ड प्राप्त कर लिया गया है. इसको लेकर ऐसे फर्जी राशन कार्डधारियों को नोटिस भेजा गया है.
उपभोक्ताओं को मिला राशन कार्ड, अभी भी कर रहे खाद्यान का इंतजार : जिले में राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम 2013 के तहत ऐसे सैकड़ों परिवार हैं, जिनको खाद्य सुरक्षा के तहत कार्ड तो मिल गये हैं, लेकिन उनको राशन कार्ड के यूनिट के अनुरूप अब भी अनुदानित खाद्यान नहीं मिल रहा है. ऐसे परिवार अब भी इंतजार कर रहे हैं. यही नहीं, तृतीय चरण के तहत खाद्य सुरक्षा के तहत मिले राशन कार्डधारियों को अब तक खाद्यान नहीं मिल रहा है.
प्रिंटिंग एरर से परेशानी
वितरण पंजी की यूनिट के अनुसार अनुदानित खाद्यान का आवंटन मिल रहा है, जबकि ऐसे 10 से 15 प्रतिशत राशन कार्डधारियों को प्रिटिंग एरर के कारण यूनिट के अनुरूप खाद्यान मिलने में परेशानी हो रही है. वहीं तृतीय चरण के राशन कार्डधारियों का अब तक खाद्यान का आवंटन प्राप्त नहीं हुआ है.
नवदीप शुक्ला,अनुमंडलाधिकारी, सदर

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें