31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मूर्ति विसर्जन के लिए दी गयी गाइड लाइन

थाने में हुई दुर्गापूजा समिति व मुहर्रम कमेटी की बैठक कोइलवर : स्थानीय थाने में थानाध्यक्ष संजय शंकर की अध्यक्षता में दुर्गापूजा समिति व मुहर्रम कमेटी की संयुक्त बैठक हुई, जिसमें दुर्गापूजा प्रतिमा विसर्जन व मुहर्रम जुलूस एक ही दिन 12 तारीख को मनाये जाने को लेकर विधि-व्यवस्था में किसी प्रकार से व्यवधान उत्पन्न न […]

थाने में हुई दुर्गापूजा समिति व मुहर्रम कमेटी की बैठक

कोइलवर : स्थानीय थाने में थानाध्यक्ष संजय शंकर की अध्यक्षता में दुर्गापूजा समिति व मुहर्रम कमेटी की संयुक्त बैठक हुई, जिसमें दुर्गापूजा प्रतिमा विसर्जन व मुहर्रम जुलूस एक ही दिन 12 तारीख को मनाये जाने को लेकर विधि-व्यवस्था में किसी प्रकार से व्यवधान उत्पन्न न हो व आपसी सौहार्द बनाये रखने को लेकर दोनों कमेटियों से विचार-विमर्श कर उनके सुझाव लिये गये. दुर्गापूजा समिति व मुहर्रम कमेटी द्वारा सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि मुहर्रम का जुलूस 12 अक्तूबर की संध्या चार बजे निकाला जायेगा, जबकि उसी दिन दुर्गापूजा समिति दोपहर 12 बजे से पहले प्रतिमा विसर्जन कर लेंगे.
थानाध्यक्ष ने बताया कि पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर इसका पालन नहीं करनेवाले पूजा समिति व कमेटी के सदस्यों पर प्राथमिकी भी दर्ज होगी. इधर सीओ मृत्युंजय कुमार ने दोनों पूजा करने वाले समुदायों से अपील की कि आपसी सौहार्द का परिचय देते हुए प्रशासन द्वारा दिये गये दिशा निर्देश का पालन करें, जिससे किसी के कार्य में कोई व्यवधान न पड़े. मौके पर पुलिस निरीक्षक प्रेमचंद राम, सीओ मृत्युंजय कुमार, चांदी थानाध्यक्ष धनंजय कुमार, एसआइ अवधेश कुमार, वीरमनु, सत्येंद्र सिंह, राजू, सुरेंद्र मुखिया, अर्जुन सिंह, बबलू सिंह, मो राशिद, रजी अहमद, हैदर, अयुब, मान सिंह, अरविंद राय समेत सभी पूजा समिति व मुहर्रम कमेटी के दर्जनों लोग उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें