31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सात निश्चयों को जमीन पर उतारें अफसर

समीक्षा. ग्रामीण विकास की योजनाओं की प्रगति की मंत्री श्रवण कुमार ने ली जानकारी आरा : ग्रामीण विकास एवं संसदीय मंत्री श्रवण कुमार ने गुरुवार को कृषि भवन के सभागार में ग्रामीण विकास कार्यक्रम इंदिरा आवास योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना, मनरेगा, जीविका परियोजना, स्वच्छ भारत मिशन, आधार कार्ड निर्माण, मनरेगा के माध्यम से आंगनबाड़ी निर्माण […]

समीक्षा. ग्रामीण विकास की योजनाओं की प्रगति की मंत्री श्रवण कुमार ने ली जानकारी

आरा : ग्रामीण विकास एवं संसदीय मंत्री श्रवण कुमार ने गुरुवार को कृषि भवन के सभागार में ग्रामीण विकास कार्यक्रम इंदिरा आवास योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना, मनरेगा, जीविका परियोजना, स्वच्छ भारत मिशन, आधार कार्ड निर्माण, मनरेगा के माध्यम से आंगनबाड़ी निर्माण कार्य सहित ग्रामीण विकास की अन्य महत्वपूर्ण योजनाओं की विस्तार से समीक्षा की. समीक्षा बैठक में मंत्री ने इंदिरा आवास योजना, मनरेगा योजना एवं स्वच्छ भारत मिशन अंतर्गत शौचालय निर्माण पर बल देते हुए कहा कि ग्रामीण विकास की योजनाओं को पदाधिकारी तेजी से कार्यान्वित कराएं, ताकि गांव का विकास तेजी से हो सके.
उन्होंने कहा कि बिहार खुले में शौच को चुनौती देने की ओर तेजी से बढ़ रहा है. मुख्यमंत्री द्वारा विकसित बिहार के लिए सात निश्चय कार्यक्रम अंतर्गत शौचालय निर्माण घर का सम्मान का शुभारंभ किया गया है. बैठक में डीडीसी इनायत खान ने बताया कि इस वर्ष जिले में 56429 शौचालय निर्माण का लक्ष्य स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत दिया गया है. इस योजना में 9.40 करोड़ का आवंटन प्राप्त हुआ है. मंत्री ने जिले के सभी जनप्रतिनिधियों, पदाधिकारियों, युवाओं, महिलाओं, बुद्धिजीवियों से अपील की कि वे जिले के सभी ग्रामीण घरों में शौचालय निर्माण व उसके उपयोग के लिए लोगों को जागरूक करें.
उन्होंने डीडीसी को निर्देश दिया कि शौचालय निर्माण कार्य में तेजी लाने का प्रयास करें. मंत्री द्वारा मनरेगा योजना की समीक्षा के क्रम में जिले के सभी कार्यक्रम पदाधिकारी, मनरेगा को निर्देश दिया कि वे मनरेगा कार्यक्रम की योजनाओं में तेजी लाते हुए गरीबों, मजदूरों को अधिक से अधिक काम मुहैया कराएं, ताकि उन्हें रोजगार प्राप्त हो सके. उन्होंने सख्त निर्देश दिया कि मजदूरों की मजदूरी के भुगतान में संवेदनशीलता का परिचय देते हुए समय पर भुगतान कराएं. उन्होंने निर्देश दिया कि सभी पीओ मनरेगा तथा पीआरएस काम में रुचि लेकर समय पर योजनाओं को पूर्ण कराने के लिए स्वयं क्षेत्र में जायें.
इधर, डीडीसी ने बताया कि बैंकों में मजदूरों के 67815 खाते खुले हैं. डाकघर में 23160 खाते खोले गये हैं. लगभग 200 परिवारों को इस वर्ष 100 दिन का रोजगार उपलब्ध कराया गया है. उन्होंने बताया कि इस वर्ष 488 योजनाएं दी गयी हैं. 662345 मानव दिवस सृजित किये गये हैं. जीविका परियोजना के संबंध में जिला परियोजना प्रबंधक जीविका संजय पासवान ने बताया कि जीविका परियोजना द्वारा जिले में मुर्गीपालन, बकरीपालन, पशुपालन, कौशल विकास, कृषि सहित अन्य रोजगारोन्मुख योजनाएं ली गयी हैं,
ताकि स्वयं सहायता समूह की महिलाएं आर्थिक रूप से संपन्न हो सकें. उन्होंने कहा कि ताड़ी बेचनेवाले ग्रामीणों को पशुपालन, मुरगीपालन सहित कृषि कार्यों में लगाया जाये. जगदीशपुर तथा पीरो हाट में निर्मित दुकानों को स्वयं सहायता समूह की जीविका दीदी को हैंड ओवर करने का निर्देश बीडीओ को दिया, ताकि अपने उत्पाद की बिक्री कर सकें. डीपीएम जीविका द्वारा बताया गया कि जिले में 223523 अंडे का उत्पादन किया गया है तथा उन्नत किस्म के बकरों से ब्रिड करा कर 45 बच्चे प्राप्त हुए.
मंत्री ने निर्देश दिया कि कौशल विकास के लिए जिले में तेजी से प्रयास करें. जिले में पॉल्ट्री यूनिट स्थापित करने के लिए 3334 सदस्यों को लाभान्वित किया गया है. उन्होंने सभी बीडीओ को निर्देश दिया कि जिले में इंदिरा आवास का निर्माण तेजी से कराएं. बैठक में डीडीसी, निदेशक डीआरडीए, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी, सभी बीडीओ, सभी पीओ मनरेगा, जिला समन्वयक स्वच्छ भारत मिशन सहित ग्रामीण विकास विभाग के अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें