19 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जलजमाव से परेशान लोगों ने जाम की सड़क

आगजनी कर सड़क जाम करते लोग. आरा : बार- बार आवेदन देने के बाद भी जब जलजमाव से निजात नहीं दिलायी गयी, तो गुस्साये आनंद नगर के निवासी सड़क पर उतर आये. सपना सिनेमा मोड़ के समीप आरा- पटना मुख्य मार्ग पर सड़क जाम कर जम कर विरोध प्रकट किया गया. उनका गुस्सा प्रशासनिक अधिकारियों […]

आगजनी कर सड़क जाम करते लोग.

आरा : बार- बार आवेदन देने के बाद भी जब जलजमाव से निजात नहीं दिलायी गयी, तो गुस्साये आनंद नगर के निवासी सड़क पर उतर आये. सपना सिनेमा मोड़ के समीप आरा- पटना मुख्य मार्ग पर सड़क जाम कर जम कर विरोध प्रकट किया गया. उनका गुस्सा प्रशासनिक अधिकारियों पर भी जम कर था. जाम के कारण आरा- पटना मुख्य मार्ग बाधित हो गया और आरा से कोइलवर तक पल भर में ही वाहनों की लंबी कतार लग गयी. बीच सड़क पर बारिश के बावजूद अागजनी कर आवागमन ठप कर दिया. बाद में घटनास्थल पर अधिकारी पहुंचे और लोगों को जलजमाव से निजात दिलाने की बात कही,
तब जाकर मामला शांत हो सका. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार रविवार को आनंद नगर मुहल्ले के लोग सपना सिनेमा के समीप इकट्ठा हुए और सड़क के बीच में खड़े होकर प्रशासन के विरुद्ध नारेबाजी करते हुए आगजनी करना शुरू कर दी गयी. सड़क जाम कर रहे युवाओं के साथ बुजुर्गों ने साफ कहा कि पूरा मुहल्ला जमजमाव से जूझ रहा है. बरसात में इसकी स्थिति और खराब हो जाती है. कई बार निगम प्रशासन एवं जिला प्रशासन के अधिकारियों से गुहार लगायी गयी. नाले की समस्या से निजात दिलाने की मांग की गयी लेकिन कोई उपाय नहीं निकाला गया.
आनंद नगर निवासी गोलू शंकर एवं प्रदीप सिंह ने कहा कि मैंने कई बार निगम के अधिकारियों से भी बात की लेकिन निराकरण नहीं निकाला गया. सड़क जाम के कारण वाहनों की लंबी कतार लगी रही. बाद में स्थानीय थानाध्यक्ष सत्येंद्र साही घटना स्थल पर पहुंचे और जाम कर रहे लोगों को समझाया तथा आनंद नगर मुहल्ले की जलनिकासी के निराकरण के लिए उपाय करने का आश्वासन दिया तब जाकर मामला शांत हो सका और आवागमन बहाल हो सका.
सड़क पर की आगजनी लगी वाहनों की कतार

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें