आरा : बड़हरा के दियारे से अपने घर लौट रहे 45 वर्षीय व्यक्ति को अपराधियों ने घेर लिया और गोली मार दी. घटना रविवार की रात की है. किसी तरह 45 वर्षीय जख्मी व्यक्ति वहां से भाग खड़ा हुआ और बेहोशी की हालत में यात्रियों ने कुछ दूरी पर उठाया. जख्मी को इलाज के लिए बड़हरा रेफरल अस्पताल से चिकित्सकों ने सदर अस्पताल रेफर कर दिया.
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार छपरा से नाव पर सवार होकर रविवार की रात्रि अपने घर लौट रहे 45 वर्षीय जिला राम नाव से जैसे ही बड़हरा के दियारे में उतरे अपराधियों ने घेर कर उनसे पैसे भी छीने और नहीं देने पर गोली चला दी. गोली उनकी कमर के नीचे लगी. स्व चंद्रमा राम के पुत्र 45 वर्षीय जिला राम भाग खड़े हुए.
कुछ दूर आगे जाकर बेहोशी की हालत में उन्हें उठाया गया और उन्हें इलाज के लिए सदर अस्पताल लाकर भरती कराया गया. इधर थानाध्यक्ष का कहना है कि मेरे क्षेत्र में नहीं छपरा के दियारे में गोलीबारी की घटना हुई है. बहरहाल परिजन इस मामले में चुप्पी साधे हुए हैं. होश में आने पर जख्मी जिला राम ने कहा कि जैसे ही वह नाव से उतरा घेर कर अपराधियों ने गोली मार दी.