आरा : कोइलवर से आरा आने के क्रम में ऑटो चालक मोटरसाइकिल सवार के चकमे में फंस गया और रविवार की देर शाम कायमनगर के समीप यात्रियों से भरा ऑटो खाई में लेकर गिर पड़ा. इस घटना के बाद स्थानीय लोग दौड़ कर घटनास्थल पर पहुंचे, तो ऑटो पर सवार सभी लोग बुरी तरह जख्मी हो गये थे. सभी को इलाज के लिए सदर अस्पताल में लाकर भरती कराया गया, जहां के चिकित्सकों ने दो को बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर कर दिया.
Advertisement
खाई में ऑटो पलटा, महिला समेत आधा दर्जन जख्मी
आरा : कोइलवर से आरा आने के क्रम में ऑटो चालक मोटरसाइकिल सवार के चकमे में फंस गया और रविवार की देर शाम कायमनगर के समीप यात्रियों से भरा ऑटो खाई में लेकर गिर पड़ा. इस घटना के बाद स्थानीय लोग दौड़ कर घटनास्थल पर पहुंचे, तो ऑटो पर सवार सभी लोग बुरी तरह जख्मी […]
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार रविवार की सुबह कोइलवर से यात्रियों से भरा एक ऑटो लेकर चालक आरा गोपाली चौक आ रहा था, तभी कायमनगर के समीप अचानक विपरीत दिशा से आ रहा मोटरसाइकिल सवार ने चकमा दे डाला. इसके कारण तेज गति से ब्रेक मारने की वजह से ऑटो प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार ऑटो खाई में पलट गया. स्थानीय लोगों ने दौड़ कर ऑटो में से बक्सर जिले के ब्रह्मपुर थाना क्षेत्र के मटियारा गांव निवासी ईश्वर चंद्र सिंह,
कोइलवर के 35 वर्षीय उपेंद्र तिवारी, कोइलवर के ही राजू सिंह, चांदी थाना क्षेत्र के कोसीहान निवासी 30 वर्षीया आरती देवी तथा धनंजय कुमार कोइलवर निवासी को बाहर निकाला. सभी घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया. जहां के चिकित्सकों ने बेहतर इलाज के लिए मटियारा बक्सर निवासी 62 वर्षीय ईश्वर चंद्र एवं महिला आरती देवी को रेफर कर दिया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement