आरा : कोर्ट से तारीख से लौट रहे 50 वर्षीय व्यक्ति से चार की संख्या में रहे बाइक सवार हथियारबंद युवकों ने न सिर्फ उनकी पिटाई कर दी, बल्कि डेढ़ लाख रुपये भी लूट लिये. इसके बाद हथियार लहराते हुए भाग निकले. घटना को लेकर दिन भर अफरा-तफरी का माहौल कायम रहा. घटना सोमवार की दोपहर नवादा थाने के जज कोठी मोड़ के समीप की है. मिली जानकारी के अनुसार, मुफस्सिल थाने के बरौली निवासी चित्तरंजन सिंह कोर्ट की तारीख पर से अपने घर लौट रहे थे,
तभी जज कोठी मोड़ के समीप बाइक से पीछा कर चार की संख्या में रहे अपराधियों ने जबरन रोक कर उनकी पिटाई कर दी तथा पास रखे डेढ़ लाख रुपये भी लूट लिये. इस घटना को लेकर काफी देर तक अफरा-तफरी का माहौल कायम रहा. घटना को अंजाम देने के बाद चार की संख्या में रहे अपराधी हथियार लहराते हुए भाग निकले. इधर, जख्मी मुफस्सिल थाने के बरौली गांव निवासी चित्तरंजन सिंह को इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया. इसके बाद पीड़ित चित्तरंजन सिंह द्वारा नवादा थाने में एक नामजद तथा तीन अज्ञात के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराने के लिए आवेदन दिया गया.