31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भोजपुरी की लड़ाई में कूदे भोजपुरवासी

आक्रोश. भोजपुरी की पढ़ाई पुन: चालू कराने को लेकर बड़े आंदोलन की हुई शुरुआत, सबका मिला साथ आरा : भोजपुरी बचाओ अभियान द्वारा, भोजपुरी की पढ़ाई चालू करने को लेकर, पूर्व से घोषित भोजपुर बंद असरदार रहा. रेल से लेकर सड़कों तक, विश्वविद्यालय से लेकर महाविद्यालय तक और चौक-चौराहों से लेकर गलियों तक बस एक […]

आक्रोश. भोजपुरी की पढ़ाई पुन: चालू कराने को लेकर बड़े आंदोलन की हुई शुरुआत, सबका मिला साथ

आरा : भोजपुरी बचाओ अभियान द्वारा, भोजपुरी की पढ़ाई चालू करने को लेकर, पूर्व से घोषित भोजपुर बंद असरदार रहा. रेल से लेकर सड़कों तक, विश्वविद्यालय से लेकर महाविद्यालय तक और चौक-चौराहों से लेकर गलियों तक बस एक ही नाम गूंजा, भोजपुरी की पढ़ाई पुन: शुरू हो. बता दें कि भोजपुरी का यह आंदोलन पिछले एक सप्ताह से आरंभ हुआ है, जिसका आज इतने बड़े रूप में आगाज भोजपुरवासियों को देखने को मिला.
अहले सुबह अभियान के सदस्यों ने पूर्वा एक्सप्रेस और शटल ट्रेन को रोक कर वहां उपस्थित लोगों को अपनी मांगों से अवगत कराया. फिर विभिन्न टुकड़ियों में नवादा, मठिया, शिवगंज, गोपाली चौक, सपना सिनेमा, बाईपास, त्रिभुआनी कोठी, ओवरब्रिज, धोबीघटवा, अनाईठ, कतीरा, पकड़ी, जज कोठी मोड़, शहीद भवन आदि स्थानों समेत शहर के कई भाग जाम किये गये. शहर में लोगों ने बंद का अपार समर्थन किया.
बाजार की अधिकतर दुकानें बंद दिखीं. इधर विश्वविद्यालय में अभियान के एक दल ने विवि परिसर में एक सभा कर विवि बंद करने की अपील की. इसके बाद कुलपति कक्ष में नारेबाजी भी की गयी और विवि को बंद कराया गया. साथ ही हर विभागों में जा-जा कर छात्र व शिक्षकों से विभाग बंद करने की अपील की गयी.
इसी कड़ी में अर्थशास्त्र विभाग में बंद समर्थकों और विभाग के शिक्षक व छात्र के बीच झड़प भी हुई, जिसके बाद तोड़फोड़ भी हुआ. विवि के बाद समर्थकों ने विभिन्न कॉलेजों में जाकर बंद कराया. इस दौरान महिला कॉलेज के छात्रों को शिक्षक दिवस समारोह मनाने से भी रोका गया. छात्राओं को संबोधित करते हुए अभियान के सदस्यों ने अपनी बात रखी, तो छात्राओं ने भोजपुरी के समर्थन में अपना कार्यक्रम रद्द कर दिया. पूरे आंदोलन के दौरान सिर्फ एक जगह विवि में ही हल्की नोकझोंक हुई. इसके अलावा आंदोलन शांतिपूर्ण रहा.
कई संगठनों ने किया बंद का समर्थन, सड़क पर उतरे : आरा. भोजपुरी के सवाल पर बंद का समर्थन करने कई संगठनों के लोग सड़कों पर उतरे और लोगों से बंद को सफल बनाने का निवेदन किया. जगह – जगह सड़क जाम किया गया. जज कोठी, शिवगंज, सपना सिनेमा, स्टेशन रोड, त्रिभुआनी रोड, महावीर टोला आदि जगहों पर सड़क जाम किया गया. भाजपा नगर मंडल के मुन्ना सिंह कुशवाहा अजय सिंह, जीतु चौरसिया
, राम दयाल कुशवाहा आदि द्वारा त्रिभुआनी कोठी के समीप सड़क जाम किया गया. वहीं भाजपा जिलाध्यक्ष मिथिलेश कुशवाहा के नेतृत्व में नवादा, जेल रोड, महावीर टोला, पकड़ी आदि जगहों पर बंद कराया गया. इस दौरान धीरेंद्र सिंह, हरेंद्र पांडेय, राजेंद्र तिवारी, कौशल विद्यार्थी, अमरेंद्र शकरवार, अनिल पांडेय, सीडी शर्मा, सूर्यनाथ सिंह आदि थे. वहीं कुंवर सेना द्वारा कोइलवर, बबुरा पथ, धरहरा स्टेशन रोड को बाधित किया गया.
इस दौरान निर्मल कुमार सिंह, योगेंद्र सिंह, चंचल बिहारी मिश्रा आदि थे. वहीं, शिव सेना के जिला प्रमुख संजय सिंह राठौर के नेतृत्व में शिवगंज, धर्मन चौक आदि जगहों पर दुकानें बंद करायी गयीं. वहीं, रालोसपा के जिला संयोजक विष्णु मिश्रा के नेतृत्व में नवादा चौक से शिवगंज मोड़ तक जाम किया गया. वहीं
, हम के राष्ट्रीय प्रवक्ता दानिश रिजवान के नेतृत्व में भी बाजारों में लोगों से बंद को सफल बनाने की अपील की. आरा यूथ ग्रुप के रश्मी राज कौशिक सहित अन्य सदस्यों ने कई जगहों पर सड़क जाम कर बंद को सफल बनाने का काम किया. इसके अलावा मचान, आरा यूथ ग्रुप, छात्र समागम, बसपा, छात्र शक्ति, हम, विद्यार्थी परिषद, विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल सहित कई संगठनों के लोग शामिल थे, जिसमें ओपी पांडेय,
कुमुद पटेल, दानिश रिजवान, अविनाश राव, जगदीश के पूर्व विधायक भाई दिनेश, मंगलम पांडेय, धर्मेंद्र सिंह, सुमन सिंह, चंदन तिवारी, शैलेश राय, अमरेंद्र कुमार, छोटू छलिया, संतोष सिंह यादव, रविकेश कुशवाहा, रोहन कुशवाहा, राकेश राजपूत, मंगलेश तिवारी, सत्य प्रकाश सिंह, तत्सत पांडेय, मनोरंजन, पर्यावरण प्रेमी आनंद कुमार, अटल बिहारी पांडेय, धनंजय कुमार सिंह, डॉ पुष्कर, प्रांजल शर्मा, रवि किशन सिन्हा, राणा प्रताप सिंह, रंजन सिंह, विशाल सिंह, विभु जैन समेत हजारों लोग शामिल थे.
सारण, बक्सर और धनबाद से भी शामिल हुए लोग : भोजपुरी की इस जंग में भोजपुर जिले के लोगों के अलावा बाहर से आये लोगों ने भी अपनी भागीदारी निभायी. भोजपुरी साहित्य सम्मेलन सारण प्रमंडल के उपाध्यक्ष डॉ विश्वनाथ शर्मा ने कहा कि किसी की मजाल नहीं है कि भोजपुरी को बंद करा दे. 70 वर्षीय शर्मा जी ने बताया कि हजारों भोजपुरी में किताब और 15 शब्दकोष हैं, उनके पास भोजपुरी का. वहीं भोजपुरी शोध व सामाजिक ट्रस्ट,
धनबाद से आये कृष्णेंदु ने भी कहा कि ये आंदोलन भोजपुरी के सम्मान मिलने तक जारी रहेगा. बक्सर से आये अमित द्विवेदी ने विश्वविद्यालय से लेकर शहीद भवन तक दल के साथ भोजपुर वासियों को संबोधित किया. भोजपुरीवासियों को इस आंदोलन के लिए सभी ने साधुवाद दिया.
ओवरब्रिज पर टायर जला सड़क को जाम करते बंद समर्थक.
एनएच और ओवरब्रिज रहा जाम
छात्र राजद और छात्र समागम द्वारा भोजपुरी बचाओ अभियान के तहत सुबह में पूर्वा एक्सप्रेस को 20 मिनट तक रोक कर अभियान की जानकारी जनता को दी गयी. इसके बाद संगठन के लोगों ने विभिन्न जगहों पर सड़क जाम किया. ओवरब्रिज पहुंच कर तीन घंटे तक सड़क जाम किया, जिससे वाहनों की लंबी कतारें ब्रिज के दोनों तरफ लग गयी.
मौके पर टायर जला कर आगजनी भी की गयी. बंद का समर्थन करने पहुंचे भोजपुरी अभिनेता व गायक छोटू छलिया ने भोजपुरी में भाषण एवं गायन कर आंदोलन में अपना सहयोग किया. इस दौरान छात्र समागम के जिलाध्यक्ष प्रिंस सिंह बजरंगी, देव शर्मा, मिथुन, अनुराग, अमित, सुशील, राजा, मनु विराट, आलोक रंजन आदि थे .
वहीं, एनएच 84 चंदवा में ब्राह्मण महासभा द्वारा सड़क जाम किया गया. जबकि एनएच 30 गोढ़ना में यूथ एसोसिएशन के अभिषेक सिंह बड़े ने सड़क जाम किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें