31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आइसा ने रोकी ट्रेन, जाम की सड़क

आक्रोश. छात्रवृत्ति में कटौती के खिलाफ रेल ट्रैक व सड़क पर उतरे छात्र, की नारेबाजी रेल के बाद पटना-आरा-सासाराम मार्ग को भी किया जाम आरा : दलितों, पिछड़ों व अल्पसंख्यक वर्ग के छात्रों की छात्रवृत्ति कटौती वापस लेने, कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालयों को प्लस-टू कर बुनियादी सुविधाएं बहाल करने, सभी आंबेडकर कल्याण छात्रावासों की मरम्मत […]

आक्रोश. छात्रवृत्ति में कटौती के खिलाफ रेल ट्रैक व सड़क पर उतरे छात्र, की नारेबाजी

रेल के बाद पटना-आरा-सासाराम मार्ग को भी किया जाम
आरा : दलितों, पिछड़ों व अल्पसंख्यक वर्ग के छात्रों की छात्रवृत्ति कटौती वापस लेने, कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालयों को प्लस-टू कर बुनियादी सुविधाएं बहाल करने, सभी आंबेडकर कल्याण छात्रावासों की मरम्मत कर एक हजार बेड वाले नये भवनों का निर्माण कराने आदि मांगों को लेकर छात्र संगठन आइसा ने सोमवार को आरा स्टेशन पर रेलवे ट्रैक को जाम कर दिया. छात्र नेताओं ने डाउन लाइन का परिचालन बाधित कर सरकार के खिलाफ करीब एक घंटे तक नारेबाजी की. रेल पुलिस के अधिकारियों द्वारा काफी मान-मनौवल के बाद छात्र नेताओं ने रेल ट्रैक से जाम हटाया.
इसके बाद ट्रेनों का परिचालन शुरू हुआ. बता दें कि आइसा के नेता पटना में चल रही भूख हड़ताल के समर्थन में रेल रोको, रास्ता रोको कार्यक्रम के तहत रेल चक्का जाम किया. सुबह में सैकड़ों की संख्या में आइसा से जुड़े कार्यकर्ता व नेताओं ने स्टेशन पहुंच डाउन में लोकमान्य तिलक एक्सप्रेस को एक घंटा तक रोके रखा. आइसा नेताओं ने कहा कि नीतीश कुमार सुशासन का दावा करते हैं, लेकिन दलित व कमजोर तबके के लोगों का सामाजिक उत्पीड़न कम नहीं हुआ. रेल चक्का जाम के बाद आइसा कार्यकर्ता सड़क पर उतर आये व शहर में मार्च करते हुए पूर्वी रेलवे गुमटी को जाम कर दिया, जिससे पटना-आरा-सासाराम मार्ग पर यातायात काफी देर तक बाधित रहा. मौके पर जिलाध्यक्ष सबीर, उपाध्यक्ष राजू राम, संदीप, उपेंद्र, रंजन, अभिषेक, मनोज मंजिल, सुधीर, चंदन, सुशील, धीरेंद्र, अनिल सहित सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद थे.
ट्रेन पर चढ़ कर व ट्रैक पर खड़ा होकर प्रदर्शन करते आइसा के सदस्य.
कई स्टेशनों व हाल्टों पर रुकी रहीं ट्रेनें
रेल ट्रैक जाम के दौरान कई ट्रेनें बाधित हो गयीं और समय से चल रहीं कई ट्रेनें जहां-तहां स्टेशन व हाल्टों पर रुकी रहीं. इस दौरान ट्रेनों में सफर करनेवाले यात्रियों को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ा. सबसे ज्यादा कष्ट छोटे-छोटे बच्चों को हुआ. कारीसाथ स्टेशन पर रुकी हुई एक्सप्रेस ट्रेन के यात्रियों ने पानी एवं खाद्य सामग्री जैसे-तैसे भावों में खरीद पेट की भूख शांत की. बाद में कारीसाथ स्टेशन पर यात्रियों के शोर मचाने के बाद डाउन लाइन का परिचालन शुरू हुआ, तब जाकर यात्रियों का गुस्सा शांत हुआ.
मांगों को लेकर सड़ जाम कर प्रदर्शन करते आइसा के सदस्य.
ट्रेनों के विलंब से चलने से यात्रियों में आक्रोश
रेलवे प्रशासन की लापरवाही से हर दिन यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. कारण कि लंबी दूरी से आनेवाली कई एक्सप्रेस ट्रेनें 13 घंटे के विलंब से चल कर आरा पहुंच रही हैं. कई यात्रियों ने ट्रेनों के विलंब से चलने के कारण अपना टिकट रद्द करा कर यात्रा स्थगित कर दी. रेल सूत्रों के अनुसार, सोमवार को अप लाइन में विभूति एक्सप्रेस 13 घंटे, 15483 महानंदा एक्सप्रेस 10 घंटे, मगध एक्सप्रेस तीन घंटे, 14055 ब्रह्मपुत्र मेल दो घंटे, 12303 पूर्वा एक्सप्रेस एक घंटा, अपर इंडिया एक्सप्रेस एक घंटा, संघमित्रा एक्सप्रेस एक घंटा, वहीं, डाउन लाइन में 13238 मथुरा-पटना तीन घंटे, 12334 विभूति एक्सप्रेस छह घंटे, 13119 अपर इंडिया दो घंटे विलंब से चल कर आरा पहुंची. यात्रियों ने रेल प्रशासन पर आरोप लगाते हुए कहा कि दानापुर कंट्रोल की लापरवाही के कारण ट्रेनें विलंब हो जाती हैं. रेलवे अधिकारियों को चाहिए ट्रेनों की समय सारणी पर ध्यान दें, ताकि यात्रियों को परेशानी का सामना न करना पड़े.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें