सफलता. डीआइयू व शाहपुर पुलिस ने अब तक की सबसे बड़ी अवैध शराब की खेप को पकड़ा
Advertisement
पुलिस के हाथ लगी 230 पेटी शराब, पांच धराये
सफलता. डीआइयू व शाहपुर पुलिस ने अब तक की सबसे बड़ी अवैध शराब की खेप को पकड़ा आरा : महज 24 घंटे के भीतर भोजपुर पुलिस ने शाहपुर क्षेत्र में आरा-बक्सर रोड पर जाल बिछा कर शराबबंदी के बाद अब तक की सबसे बड़ी अवैध शराब की खेप को जब्त किया है. इस कांड के […]
आरा : महज 24 घंटे के भीतर भोजपुर पुलिस ने शाहपुर क्षेत्र में आरा-बक्सर रोड पर जाल बिछा कर शराबबंदी के बाद अब तक की सबसे बड़ी अवैध
शराब की खेप को जब्त किया है. इस कांड के उद्भेदन में उसी टीम को भोजपुर पुलिस कप्तान छत्रनील सिंह ने लगाया था, जिस टीम को पटना में उत्पाद मंत्री अब्दुल जलील मस्तान ने उत्कृष्ट योगदान के लिए उत्पाद मेडल दिया था.
पुलिस ने पिकअप गाड़ी पर लदी 2760 बोतल अवैध विदेशी शराब बरामद की. पिकअप पर ऊपर से सब्जी लदी हुई थी. इसके साथ में पांच अवैध शराब कारोबारियों को धर दबोचा. पुलिस कप्तान ने प्रेस वार्ता के दौरान कहा कि उद्भेदन करनेवाली टीम को पुरस्कृत किया जायेगा.
जाल बिछा कर की गयी गिरफ्तारी : पुलिस कप्तान ने शाहपुर क्षेत्र से बरामद 230 पेटी अवैध विदेशी शराब के बारे में प्रेस वार्ता कर बताया कि सूचना मिली थी कि आरा – बक्सर रोड से शराब के माफिया पिकअप पर अवैध शराब की बड़ी खेप लेकर आरा की तरफ आ रहे हैं. तत्काल मोहम्मद साजिद, एएसपी अभियान के नेतृत्व में एक टीम गठित किया गया, जिसमें जगदीशपुर अनुमंडल पदाधिकारी , शाहपुर थानाध्यक्ष अरविंद कुमार, डीआइयू प्रभारी कुमार सौरभ, आरक्षी शिव कुमार, पप्पू कुमार, शंभु कुमार, रवींद्र रजक तथा सअनि संजय कुमार के अलावा कई आरक्षियों को शामिल किया गया था.
रविवार की सुबह आरा की तरफ से सब्जी लदा पिकअप यूपी 60 टी 3323, बक्सर की ओर से आरा की तरफ बढ़ा, इस दौरान शाहपुर के समीप पुलिस अधिकारी पहले से ही सुरक्षा घेरे में आपाची एवं पैशन प्रो मोटरसाइकिल से स्कॉट कर रहे दो युवकों को धर दबोचा. उसके बाद चेकिंग शुरू कर दी. तभी पीछे से आ रही पिकअप गाड़ी की चेकिंग शुरू हुई तो सब्जी का खाली कैरेट पाये गये. तलाशी के क्रम में कैरेट हटाने पर 230 कार्टन में अवैध विदेशी शराब की 2760 बोतलें बरामद की गयीं.
पकड़े गये शराब तस्करों को लेकर प्रेसवार्ता करते एसपी.
पुरस्कृत होगी टीम: एसपी
कौन-कौन हुए गिरफ्तार
यूपी के बलियां जिले के खजूरी थाना क्षेत्र के प्राणपुर निवासी हरे राम यादव का 20 वर्षीय पुत्र अर्जुन यादव, भोजपुर जिले के शाहपुर थाना क्षेत्र के शाहपुर गांव निवासी 21 वर्षीय विनोद कुमार, सोनकी गांव निवासी 25 वर्षीय मुन्ना कुमार पांडेय, सोनकी निवासी 21 वर्षीय राहुल कुमार पांडेय, तियर थाना क्षेत्र के कमरियांव गांव निवासी बद्री पासवान के 22 वर्षीय पुत्र संतोष पासवान को दबोचा.
पुरस्कृत होगी टीम
पुलिस कप्तान ने कहा कि दूसरे जिले से शराब लाकर बेचने का मनसूबा फेल करनेवाली पुलिस टीम को पुरस्कृत किया जायेगा. उन्होंने कहा कि महज दो दिनों के भीतर भाजपुर जिले से कुल 353 पेटी शराब बरामद की गयी. बता दें कि शनिवार को कोईलवर थानाध्यक्ष संजय शंकर ने गीधा स्थित दो फैक्टरियों में छुपा कर रखी गयी 123 बोतल शराब बरामद की थी.
शाहपुर ला रहे थे शराब
पुलिस कप्तान ने बताया कि छापेमारी टीम को गुप्त सूचना के आधार पर पहले से पता था कि शराब के धंधे में लिप्त कारोबारी रांची से शराब लाकर शाहपुर क्षेत्र में रखने की पूर्ण योजना बना रहे थे, जिनके मंसूबे पर पानी फेर दिया गया. पुलिस कप्तान ने बताया कि ऐसे शराब माफियाओं के खिलाफ जिले भर के तमाम थानेदार विशेष अभियान प्रतिदिन चलायें.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement