आरा : भोजपुर जिले के कुछ प्रखंडों में बाढ़ की गंभीर स्थिति को देखते हुए जिला पदाधिकारी डॉ बीरेंद्र प्रसाद यादव ने समाहरणालय स्थित जिला नियंत्रण कक्ष, आरा सदर नियंत्रण कक्ष एवं जिला गोपनीय प्रशाखा में पदाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की है, ताकि बाढ़
Advertisement
डीएम ने धैर्य के साथ राहत कार्य में सहयोग देने की अपील की
आरा : भोजपुर जिले के कुछ प्रखंडों में बाढ़ की गंभीर स्थिति को देखते हुए जिला पदाधिकारी डॉ बीरेंद्र प्रसाद यादव ने समाहरणालय स्थित जिला नियंत्रण कक्ष, आरा सदर नियंत्रण कक्ष एवं जिला गोपनीय प्रशाखा में पदाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की है, ताकि बाढ़ से संबंधित सूचनाओं पर त्वरित कार्रवाई की जा सके. जिला गोपनीय प्रशाखा […]
से संबंधित सूचनाओं पर त्वरित कार्रवाई की जा सके. जिला गोपनीय प्रशाखा में आठ पदाधिकारी, समाहरणालय स्थित जिला नियंत्रण कक्ष में आठ तथा अनुमंडल नियंत्रण कक्ष में आठ पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गयी है.
जिला पदाधिकारी ने बड़हरा प्रखंड के लिए वरीय पदाधिकारी के रूप में आशुतोष कुमार वर्मा, जिला परिवहन पदाधिकारी को प्रतिनियुक्त किया है. साथ ही बड़हरा प्रखंड अंर्तगत ख्वासपुर पंचायत के लिए जिला भूअर्जन पदाधिकारी संजीव कुमार सिंह की प्रतिनियुक्ति की गयी है. साथ ही अन्य पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति संबंधित पंचायतों में की गयी है.
67 पंचायतों के 327 गांव बाढ़ग्रस्त : डीएम
जिला प्रशासन ने बाढ़ग्रस्त क्षेत्रों में राहत कार्य युद्ध स्तर पर चलाने को लेकर अभियान शुरू कर दिया है. जिलाधिकारी डॉ बीरेंद्र प्रसाद यादव ने बताया कि जिले की 67 पंचायतों के 327 गांव बाढ़ से प्रभावित हैं, जिसमें 37 पंचायत पूर्ण और 30 पंचायत आंशिक रूप से शामिल हैं. उन्होंने कहा कि इन पंचायतों की चार लाख, 44 हजार, 580 आबादी बाढ़ के पानी से घिरी है. डीएम ने कहा कि अब तक बाढ़ के पानी में डूबने से 16
लोगों की मौत हुई है, जिसमें अब तक नौ लोगों को मुआवजा के रूप में अनुग्रह अनुदान की राशि उपलब्ध करा दी गयी है. डीएम ने कहा कि प्रशासन द्वारा 35 शिविर कार्यरत हैं. जबकि 4445 पॉलीथिन शीट का वितरण किया गया है. वहीं 16 चिकित्सा दल बाढ़पीड़ितों के इलाज के लिए लगाये गये हैं. बाढ़ राहत कार्य में 75 पदाधिकारियों और 217 कर्मियों को लगाया गया है. बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों के आबादी निष्क्रमण को लेकर 222
नावों को चलाया जा रहा है. जिले में बाढ़ से विभिन्न सड़कें 27 स्थानों पर क्षतिग्रस्त हुई हैं. वहीं दूसरी
ओर जिलाधिकारी ने लोगों से बाढ़ संबंधी कोई भी सूचना जिला नियंत्रण कक्ष, अनुमंडल नियंत्रण कक्ष एवं प्रखंड नियंत्रण कक्ष को देने की अपील की है.
नंबर इस प्रकार हैं
बड़हरा : 9431818020, 8544412481
आरा : 9431818450, 8544412486
कोइलवर : 9431818018, 8544412483
शाहपुर : 9431818451, 8544412488
बिहिया : 9431818024, 8544412487
अनुमंडल आरा : 9473191235, 06182-233325
अनुमंडल जगदीशपुर : 9473191236
जिला नियंत्रण कक्ष : 06182-248701, 248702
व्हाट्स एप नं : 9973012812, 9801397262, 9431879781.
खास बातें
डीएम ने शाहपुर और बिहिया प्रखंड के बाढ़ग्रस्त क्षेत्रों का लिया जायजा
बाढ़ राहत कार्य को ले जिला नियंत्रण कक्ष हुआ स्थापित
प्रशासन प्रभावित लोगों को हर संभव सहायता देने के लिए है प्रयासरत
बड़हरा और शाहपुर में शुरू हुआ लंगर
प्रखंडों में तैनात किये गये वरीय पदाधिकारी
बाढ़ से अब तक 16 मरे, नौ को मिला मुआवजा
चार लाख, 44 हजार, 580 की आबादी बाढ़ से प्रभावित
222 नावों का हो रहा परिचालन
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement